उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज भी भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं।
उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक बादल मंडरा रहे हैं। सोमवार के बाद मंगलवार को भी कई इलाकों में जमकर बारिश हुई। राजधानी देहरादून में आंशिक बादलों के बीच हल्की से तीव्र वर्षा का क्रम भी जारी है। विशेषकर कुमाऊं में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की जा रही है। इधर, देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में भी बौछारें पड़ रही हैं। इस दौरान भारी बारिश से लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी कई बार तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश भर में तेज बारिश की संभावना है। जबकि 21 अगस्त के बाद बारिश कम होने का पूर्वानुमान है।
Forecast / Warning for Uttarakhand issued on 19.08.2024 pic.twitter.com/ikIwE4c5ju
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) August 19, 2024
बता दें, कि देहरादून में भारी बारिश होने से गदेरे और नदियां उफान पर आ गईं। शहर के बाहरी क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए और कई जगह पैदल मार्ग व पुल भी क्षतिग्रस्त हुए, जिससे क्षेत्रवासियों की आवाजाही ठप हो गई है। मौसम वैज्ञानिकों ने सुझाव देते हुए कहा, बारिश के कारण पहाड़ों में भूस्खलन और पत्थरों के गिरने का खतरा बढ़ गया है, इसलिए यात्रियों की सुरक्षा के लिए सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा न करने की अपील की गई है।