बीएचईएल हरिद्वार के स्टोर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक कबाड़ी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी की वारदात में इस्तेमाल स्कॉर्पियो गाड़ी समेत चुराया गया पचास फीसदी माल बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार, चोरी की वारदात को ज्वालापुर निवासी कबाड़ी शाहनवाज ने अपने तीन साथियों के साथ अंजाम दिया था।
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने रोशनाबाद पुलिस कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में मीडियाकर्मियों को बताया, कि 22 अगस्त को बीएचईएल के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक उमेश प्रसाद ने बीएचईएल के गृह भंडार से करीब एक करोड़ की कीमती सामग्री चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था। सूचना के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के सार्थक नेतृत्व में सफलताओं की नई पटकथा लिखती हरिद्वार पुलिस
♦️BHEL में 01 करोड़ के सामान की चोरी का खुलासा, स्कॉर्पियो सवार 04 दबोचे
♦️भारी मात्रा में धातु की सिल्लियां और कबाड़ बरामद @uttarakhandcops #UKPoliceStrikeOnCrime pic.twitter.com/rMTL1bUD0x
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) August 28, 2024
इसी बीच बुधवार को रेगुलेटर पुल व डबल पुलिया के बीच इंस्पेक्टर विजय सिंह के नेतृत्व में एसएसआई नितिन चौहान, आरक्षी दीप गौड, विवेक गुसांई चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सलेमपुर की तरफ से आ ही एक संदिग्ध काली स्कॉर्पियो को रुकने का इशारा किया, तो स्कॉर्पियो ड्राइवर ने तेजी से गाड़ी मोड़कर भगाने का प्रयास किया।
संदिग्ध स्कॉर्पियो को भागता देख पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी को घेर लिया। गाड़ी की तलाशी के दौरान चालक सुशील व अन्य संदिग्धों से डिग्गी में रखे बोरों के बारे में पूछा गया, तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। इसके बाद जब बोरों को खोलकर देखा गया, तो उसमें चमकीली धातु के बार/ सिल्लियां व धातुओं का गला हुआ कबाड़ बरामद हुआ।
पुलिस द्वारा चारों संदिग्धों से सख्ती से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ, कि आरोपी सुशील, मोहन व सुंदर ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर पिछले महीनें बीएचईएल स्टोर में चोरी की थी। जिसमें से आधी सिल्लियां इन्होंने कबाड़ी शाहनवाज उर्फ शानू को दी। उन्होंने पहले बेचे हुए माल से मिली रकम से ही स्कॉर्पियों गाड़ी खरीदी थी। जबकि बाकी बचे हुए माल को आरोपी शाहनवाज उर्फ शानू के साथ मिलकर मुज्जफ्फरनगर के कबाड़ी को बेचने जा रहे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण वह पकड़े गए।
स्कॉर्पियो से बरामद दोनों प्रकार के माल का कुल वजन लगभग 768 कि.ग्रा. चोरी किए गए सामान का लगभग 50 फीसदी है। एसएसपी ने बताया, कि सुशील निवासी पठानपुरा थाना झिझांणा जनपद शामली यूपी, मोहन निवासी दीनारपुर भगवानपुर चौक नागल सहारनपुर, सुन्दर पुत्र बाबूराम सिंह जाटव निवासी पट्टी खादर थाना मण्डी धनोरा अमरोहा यूपी, शाहनवाज उर्फ शानू कबाड़ी निवासी मौहल्ला चौहानान थाना ज्वालापुर हरिद्वार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी ने बताया, कि चोरों ने कई दिनों तक रेकी करने के बाद घटना को अंजाम दिया। उन्होंने चोरी करने के बाद माल को आसपास के जंगल में छुपा कर रखा। इसके बाद भेल से लीडो क्लब के पास बाहर निकलने वाले नाले के रास्ते से चोरी का माल खींचकर बाहर लाये। यहां से कबाड़ी ने अपनी गाड़ी में माल ज्वालापुर ले जाकर ठिकाने लगाया। इसके बाद चोरों ने मुजफ्फरनगर के कबाड़ी इंतजार को चोरी का माल बेचा।
गौरतलब है, कि भारतीय नौसेना के लिए नेवल गन बनाने वाली कंपनी बीएचईएल की हरिद्वार शाखा में करोड़ों की कीमती घातु की चोरी ने बीएचईएल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। चोरी मामले में बीएचईएल प्रबंधन की घोर लापरवाही निकल कर सामने आई है।
आरोप है, कि जिस दिन और जिस वक्त अंडर कवर एरिया से चोरी हुई उस दिन और उसी समय जिस रास्ते से संदिग्धों ने अंडर कवर एरिया में प्रवेश किया, उसी दौरान अचानक ही वहां की बिजली चली गई और कैमरे भी बंद हो गए। इसके अलावा चोरी का पता चलने पर भी बीएचईएल प्रबंधन ने चोरी की घटना को स्वीकार नहीं किया। बीएचईएल वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक केंद्रीय भंडारण (सेंट्रल स्टोर) उमेश प्रसाद की ओर से पुलिस को दी लिखित शिकायत में इसे गुम होना बताया था।