दक्षिण भारतीय सिनेमा जगत की मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों हड़कंप मचा हुआ है। सेक्शुअल हैरेसमेंट और शोषण के कई मामले सामने आने बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की इन दिनों अच्छी-खासी बदनामी हो रही है। दिग्गज अभिनेताओं से लेकर फिल्म निर्देशकों तक हर कोई सवालों के कठघरे में खड़ा है। इसी बीच मलयालम फिल्म जगत से जुड़ी हेमा कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक होते ही कई दिग्गज कलाकारों और अभिनेताओं की लाइफ में बवाल मच गया है।
मलयालम फिल्मों के अलावा हिंदी मूवीज में भी काम कर चुके मशहूर फिल्म एक्टर सिद्दीकी के ऊपर एक अभिनेत्री ने गंभीर इल्जाम लगाये है। युवा अभिनेत्री ने एक्टर सिद्दीकी के खिलाफ म्यूजियम पुलिस थाने में रेप की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को आईपीसी की धारा 376 और 506 के तहत दर्ज किया है।
अपनी शिकायत में युवा अभिनेत्री ने बताया, कि वर्ष 2016 में वो और उसके माता-पिता एक फिल्म के प्रीमियर के दौरान अभिनेता सिद्दीकी से मिलने गए थे। इसके बाद वो तिरुवनंतपुरम के होटल में गई। जहाँ उनके साथ यौन शोषण हुआ था। पीड़िता ने बताया, कि उन्होंने इस मामले में 2019 में भी आवाज उठाने की कोशिश की थी, लेकिन तब उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था।
हालांकि अब एक्ट्रेस ने इस मामले में शिकायत देते हुए बताया, “मैंने बस प्लस टू कम्प्लीट ही किया था, जब सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने मुझ से संपर्क किया। पहले मुझे लगा ये फेक अकाउंट है, लेकिन बाद में पता चला, कि वह उनका रियल अकाउंट है। उनकी फिल्म सुखामायीरिकत्ते का प्रीव्यू शो खत्म हुआ था, तब उन्होंने मस्कट होटल में मुझे मिलने के लिए बुलाया था।
पीड़िता ने बताया, उस वक्त मेरी उम्र 21 साल थी। उन्होंने मुझे ‘मोल’ (मलयालम में बेटी) कहकर बुलाया। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था, कि वह मेरे साथ ऐसा करेंगे, लेकिन जब मैं उनसे मिलने गई, तो उन्होंने मुझे सेक्सुअली हैरेस किया।” बता दें, कि सिद्दीकी के खिलाफ शिकायत दर्ज होने से पहले 26 अगस्त 2024 को सिद्दीकी ने भी एक शिकायत दर्ज कराई थी।
सिद्दीकी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा, कि एक महिला उनके खिलाफ साजिश रचकर झूठे इल्जाम लगा रही है। हालांकि शिकायत के एक दिन बाद ही उन्हें एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) से त्यागपत्र देना पड़ा। अब मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जाँच करेगी। वहीं इससे पहले मलयालम फिल्म अभिनेता जयसूर्या और सीपीआईएम विधायक मुकेश के खिलाफ भी महिला अभिनेत्रियों ने शिकायत दर्ज कराई थी।
मनोरमा की न्यूज के अनुसार, दोनों एक्टर्स के विरुद्ध गैर जमानती धाराओं में केस को दर्ज किया गया था। बताया गया था, कि महिला अभिनेत्री को होटल के कमरे में बुलाकर गलत काम काम किया। शिकायतकर्ता ने मामले में मुकेश, जयसूर्या, मनियानपिला राजू, मनियानपिला राजू, एडावेला बाबू, एडवोकेट चंद्रशेखरन, प्रोडक्शन कंट्रोलर विचू और नोबल के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।
61 वर्षीय सिद्दीकी ने 80 दशक में छोटे-मोटे रोल निभाने के साथ अपने फिल्मी करियर शुरुआत की थी। लगभग चार दशकों से फिल्मो में सक्रिय सिद्दीकी ने 350 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है। ‘इन हरिहर नगर’ फिल्म के जरिये खुद को साबित करने के बाद सिद्दीकी ने ‘पवम पवम राजकुमारन’, ‘नंबर 20 मद्रास मेल’, ‘गॉडफादर’, ‘सुंदरी कक्का’, ‘गंधारी’, ‘जनम’, ‘एकलव्यन’, ‘कौशलम’, ‘लेलम’, ‘सुपरमैन’, ‘क्राइम फाइल’, ‘उस्ताद’, ‘सत्यमेव जयते’, ‘भवन’, ‘बिग ब्रदर’, ‘दृश्यम 2’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।
बता दें, कि अभिनेता सिद्दीकी के खिलाफ यौन उत्पीड़न और बलात्कार के गंभीर आरोपों के बाद आलोचनाओं से घिरे एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी एक्टर्स (AMMA) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके साथ ही फिल्म निकाय की कार्यकारी समिति के सभी सदस्यों ने भी इस्तीफा दे दिया है। इस सूची में मॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मोहनलाल और फिल्म निर्माता रंजीत बालकृष्णन का नाम भी शामिल है।