केंद्र सरकार ने बुजुर्गों को बहुत बड़ी सौगात दी है। अब देश में 70 साल और उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग भी आयुष्मान भारत योजना के दायरे में आएंगे। मोदी सरकार ने देश के 70 वर्ष या उससे अधिक सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना का अतिरिक्त लाभ देने का निर्णय लिया है। इस योजना का दायरा बढ़ाए जाने से उन परिवारों पर से भी इलाज के खर्चे का बोझ हटेगा जिनमें 70 वर्ष से अधिक आयु के लोग शामिल हैं।
केंद्र सरकार अब हर आय वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों (70+) को आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख का अतिरिक्त बीमा देगी। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस फैसले को अनुमति मिल गई है। इससे देश के करोड़ों वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिलने की आशा जताई गई है। इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड धारक को तमाम बड़ी-बड़ी बीमारियों का इलाज मुफ्त मिल जाता है।
मोदी सरकार ने बीते बुधवार (11 सितम्बर, 2024) को हुई कैबिनेट बैठक में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का दायरा बढ़ाने को मंजूरी दी है। मोदी सरकार ने फैसला लिया है, कि अब 70 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले देश के लगभग 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को वह इस योजना के 5 लाख का अतिरिक्त बीमा कवर प्रदान करेगी। इससे लगभग 4.5 करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे। मोदी सरकार ने इन लाभार्थियों के चयन के लिए कोई शर्तें नहीं लगाई हैं।
The Union Cabinet, chaired by Prime Minister Narendra Modi, has approved the health coverage to all the senior citizens aged 70 years and above irrespective of income under the flagship scheme Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (AB PM-JAY). This aims to benefit… pic.twitter.com/zsHyngZq4n
— ANI (@ANI) September 11, 2024
बता दें, कि मोदी सरकार ने देश के नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने लिए साल 2018 में आयुष्मान भारत योजना को लॉन्च किया था और अब तक इसके तहत 34 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके है। आयुष्मान भारत योजना लोगों को मुफ्त इलाज मुहैया कराने वाली योजना है। आयुष्मान कार्ड बन जाने के बाद इसके जरिए 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवाया जा सकता है।