नैनीताल के सूखाताल क्षेत्र में जल संस्थान के पंप हाउस में रखे सिलिंडर से अचानक क्लोरीन गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया। तेज गंध व आंखों में जलन होने पर जब आसपास मौजूद लोगों को सिलेंडर लीक होने की सूचना मिली, तो मौके पर लोगों में भगदड़ मच गई। गैस के प्रभाव से प्रभावित लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शहर के सूखाताल स्थित जल संस्थान के पंप हाउस में क्लोरीन गैस सिलेंडर लीक होने की घटना से प्रशासन के भी हाथ पैर फूल गए। पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और मेडिकल कर्मियों व जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को मौके से हटाया। वहीं सूचना पर पहुंचे जल संस्थान अधिकारियों ने अग्निशमन कर्मियों व पुलिस की सहायता से 150 लोगों को घरों से बाहर निकाल प्रभावित क्षेत्र से दूर भिजवाया।
इस बीच एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, अग्निशमन विभाग की टीम ने पौने चार घंटे बाद सिलेंडर को सूखाताल झील में डालकर निस्तारित किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरूवार सुबह से ही क्षेत्रवासियों को कुछ अजीब सी गंध अनुभव हो रही थी। मगर लाेगों ने इस ओर विशेष ध्यान नहीं दिया। शाम चार बजे जब गंध तेज हुई और आसपास के लोगों ने आंखों में जलन होने और खांसने की शिकायत की, तब जाकर उन्होंने पंप हाउस के पास जाकर देखा।
इसके बाद तत्काल जल संस्थान अधिकारियों को सूचित करने के बाद पंप खोलकर देखा गया, तो भीतर रखा क्लोरीन का सिलेंडर लीक हो रहा था। वहीं, इस मामले में जिलाधिकारी का कहना है, कि लगभग 50 किलो क्लोरीन गैस का सिलिंडर लीकेज हुआ था। सावधानी के तौर पर आसपास के 100 लोगों को यहां से शिफ्ट किया गया है। घटना में तीन लोग गैस रिसाव स्थल के बहुत निकट थे, उन्हें उल्टी होने की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती किया गया है। स्थिति नियंत्रण में है।