अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर राष्ट्रपति चुनावों से पहले दूसरी बार हमला हुआ है। दरअसल, फ्लोरिडा में ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स के पास बीते रविवार की दोपहर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेहद नजदीक गोलियां चली। डोनाल्ड ट्रंप की प्रचार टीम और खुफिया सेवा ने यह जानकारी दी। वहीं एफबीआई ने इस घटनाक्रम को हत्या का प्रयास माना है।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है, कि ट्रंप दोपहर करीबन 1:30 के समय गोल्फ खेल रहे थे, तभी अचानक से गोलियों की आवाजें आने लगी। आवाज सुनते ही सुरक्षाकर्मियों ने ट्रंप को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया और इसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया। पाम बीच काउंटी के शेरिफ रिक ब्रैडशॉ ने कहा, कि संदिग्ध आरोपी ट्रंप से 300 से 500 गज की दूरी पर आ गया था। अगर किसी के पास राइफल और दूरबीन हो तो ये दूरी ज्यादा नहीं मानी जा सकती।
वहीं एफबीआई ने स्पष्ट किया है, कि गोलीबारी अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन के उम्मीदवार को निशाना बनाकर की गई थी। एफबीआई ने कहा, कि गोलीबारी की एक और घटना को ट्रंप पर हमले का प्रयास माना जा रहा है, जिसकी हम जाँच कर रहे हैं। गोलीबारी के बाद स्थानीय पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। उसकी पहचान 58 वर्षीय रियान वेल्से राउथ के तौर पर हुई।
हिरासत में लिए गए संदिग्ध ने पूर्व में दिए गए अपने इंटरव्यू में स्वयं को यूक्रेन का प्रबल समर्थक बताया है। उसने बताया, कि वो रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में लड़ने के लिए कीव भी गया था। जाँच एजेंसियों ने उसके पास से एके-47, एक स्कोप, दो बैकपैक और एक ग्रो-पो डिवाइस बरामद किया है। इसके अलावा उसने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में जो बाइडेन, कमला हैरिस को पूरा समर्थन दिया हुआ है।
गौरतलब है, कि दो महीने के भीतर ये दूसरी बड़ी वारदात है। इससे पहले बीते जुलाई माह में भी ट्रंप पर पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान गोली चलाई गई थी, जिसमें ट्रंप बाल-बाल बचे थे और गोली उनके कान को छूकर निकली थी। खुफिया विभाग के अधिकारियों ने मौके पर ही हमलावर को ढेर कर दिया था। जुलाई की घटना के बाद ट्रंप की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी।
वहीं गोलीबारी की घटना पर डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कह दिया है, कि वह इस गोलीबारी से भयभीत होने वाले नहीं है। वह किसी भी कीमत पर सरेंडर नहीं करेंगे। गौरतलब है, कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गिनती अमेरिका के सबसे अमीर लोगों में होती है। वहीं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू में अवैध इमिग्रेशन पर बड़ा बयान देते हुए कहा था, राष्ट्रपति बनने के बाद वो सबसे पहले दो करोड़ घुसपैठियों को देश से निकालने वाले है।