हल्द्वानी शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, 3 अगस्त और 28 अगस्त को मुखानी थाना क्षेत्र के दयाल विहार और प्रगति विहार भगवानपुर में एक स्कूटी सवार ने पता पूछने के बहाने बुजुर्ग महिलाओं की चेन लूट ली। लूट की घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। मामले का खुलासा होने पर पता चला, कि चेन स्नेचर कोई और नहीं बल्कि एक पूर्व फौजी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हल्द्वानी में एक पूर्व सैनिक रिटायरमेंट के बाद शेयर मार्केट में निवेश करने के चक्कर में अपराध के रास्ते पर चल पड़ा। उसने चोरी की स्कूटी का इस्तेमाल कर और मुंह पर कपड़ा बांधकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया। लूट की वारदातों का संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की।
हल्द्वानी पुलिस ने बताया, कि मुखानी थाना क्षेत्र में हुई दो लगातार लूट की वारदातों के सिलसिले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस आरोपी की पहचान तल्ली बमौरी अमरावती कॉलोनी निवासी भूपेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो पिथौरागढ़ जिले के बंगापानी का मूल निवासी है। भूपेंद्र सिंह 2022 में सेना से हवलदार के पद से सेवानिवृत्त हुआ था।
चैन स्नैचिंग मामले में SSP NAINITAL Prahlad Meena IPS के कड़े रुख में गिरफ्तार हुआ अपराधी
शहर में महिलाओं से हुई चैन स्नेचिंग की घटनाओं में लिप्त चढ़ा मुखानी पुलिस के हत्थे
घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर चोर निकला आर्मी से सेवानिवृत्त कर्मी@uttarakhandcops pic.twitter.com/sLjDY22oq0— Nainital Police Uttarakhand (@nainitalpolice_) September 15, 2024
पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया, कि उसे रिटायरमेंट के समय आर्मी से 28 लाख रुपये मिले थे। उसने इन पैसों को शेयर मार्केट में निवेश किया, लेकिन उसका पूरा पैसा डूब गया। इसके बाद उसने अपनी पत्नी के जेवर गिरवी रखकर 4 लाख रुपये और शेयर मार्केट में लगा दिए और ये रकम भी पूरी तरह से डूब गई । लगातार नुकसान के कारण उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई और इस आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए वो अपराध के रास्ते पर चल पड़ा।
अप्रैल 2023 में आरोपित भूपेंद्र सिंह की पत्नी भी उसे छोड़कर बच्चों के साथ पिथौरागढ़ चली गई। जिसके बाद वह अकेला हल्द्वानी में रह रहा था। इस स्थिति में उसने चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देना शुरू किया। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने भट्ट कॉलोनी चौराहे से एक स्कूटी चोरी की और उसका नंबर प्लेट डिग्गी में छिपा दिया। पहचान छिपाने के लिए वह स्नेचिंग के दौरान मास्क और बिग पहनता था।
पूर्व फौजी ने मुखानी थाना क्षेत्र के दयाल विहार और प्रगति विहार में 3 और 28 अगस्त को दो महिलाओं से चेन लूटने की वारदातों को अंजाम दिया। एसपी सिटी ने बताया, कि पुलिस ने घटना का खुलासा करने के लिए 800 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। इसके बाद आरोपी भूपेंद्र को लामाचौड़ पुलिस चौकी के पास वसुंधरा विहार की ओर जाने वाली कालाढूंगी रोड से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पास से चोरी की स्कूटी और लूटी गई दो गोल्ड चेन भी बरामद की गई है।