मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार (21 सितंबर 2024) को रुद्रपुर स्थित मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचकर पांचवें राज्य खेलों का उद्घाटन किया। आठ दिवसीय राज्य ओलिंपिक खेलों के दूसरे दिन सीएम धामी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, हमारी सरकार खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाओं को धरातल पर उतार रही है।
खिलाड़ियों को संबोधित करते सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, इस तरह के आयोजन से आगामी राष्ट्रीय खेलो में प्रदेश के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। उन्होंने कहा, मौजूदा मैदानों को राष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है। नए स्टेडियम का निर्माण हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, कि चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कालेज बनाया जा रहा ह। साथ ही हल्द्वानी में खेल विश्विद्यालय बनाया जायेगा, जिसकी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं।
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami participates in a program organised on the occasion of the 5th Uttarakhand State Games 2024 at Sports Stadium Rudrapur, Udham Singh Nagar. pic.twitter.com/EiUAKxioAK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 21, 2024
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी पर बोलते हुए सीएम धामी ने कहा इसके लिए सरकार पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार खिलाड़ियों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। यह आयोजन प्रदेश के खिलाड़ियों को न सिर्फ प्रतिभा दिखाने का अवसर देगा बल्कि उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए भी तैयार करेगा।”
"हमारी सरकार खिलाड़ियों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। यह आयोजन प्रदेश के खिलाड़ियों को न सिर्फ प्रतिभा दिखाने का अवसर देगा बल्कि उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए भी तैयार करेगा।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। pic.twitter.com/Q0qFDynmMY
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) September 21, 2024
बता दें, कि पिछले चार वर्ष से उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल की तैयारियां चल रही है। इसी क्रम में पांचवीं राज्य ओलिंपिक खेल की शुरुआत बीते शुक्रवार से मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम से हो चुकी है। ऊधम सिंह नगर के साथ ही तीन अन्य जनपदों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल में खेलों के आयोजन किये जायेगे, जबकि मुख्य केंद्र ऊधम सिंह नगर है।
इस बार ओलंपिक संघ ने संबद्ध 34 खेलों को रखा है। इसमें से 20 खेल प्रतियोगिताओं को रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम, पुलिस लाइन, पीएसी व निजी विद्यालय में आयोजित किया जायेगा । इसके अलावा गोल्फ, कयाकिंग-केनोइन सहित चार इवेंट नैनीताल, साइकिलिंग और स्वीमिंग गोलापार स्टेडियम हल्द्वानी में कराया जाएगा। काशीपुर में दो इवेंट कराए जाएंगे। साथ ही देहरादून, हरिद्वार, रुड़की में भी आयोजन होंगे।