बाबा केदार के दर्शनों के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो गाड़ी गौरीकुंड के पास मंदाकिनी नदी जा गिरी। वाहन में कुल 14 लोग सवार थे। हादसे की सूचना पर जिला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की संयुक्त टीमों ने बचाव अभियान चलाया और 13 घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। प्रशासन ने तत्काल बेहद तेजी से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया, जिससे कई लोगों की जान बचाई जा सकी।
#WATCH | Rudraprayag, Uttarakhand | A vehicle crashed near Gaurikund on the Shri Kedarnath Yatra route, today. The SDRF rescue team rescued 13 people (12 adults and 1 child) in a joint rescue operation with the district police. A search operation is still underway to find 1… pic.twitter.com/CoG2RcLkQh
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 25, 2024
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बोलेरो वाहन दुर्घटना में घायलों के सकुशल होने की कामना करते हुए कहा, “श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड के समीप हुई सड़क दुर्घटना में यात्रियों के घायल होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। घायलों के उपचार हेतु आवश्यकता पड़ने पर एयरलिफ्ट करने के लिए भी प्रशासन को निर्देशित किया है। बाबा केदार से सभी के सकुशल होने की कामना करता हूं।”
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami tweets, "Six people seriously injured in a road accident near Gaurikund on the Shri Kedarnath Dham Yatra route are being airlifted to AIIMS Rishikesh. The administration has been instructed to provide all possible help to the injured… pic.twitter.com/UPkNMZT3Zl
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 25, 2024
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया, कि वाहन (UK09TA0266) गौरीकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरा। जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र सोनप्रयाग पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद छह गंभीर घायलों को हेलीकाप्टर से एम्स (ऋषिकेश) रेफर कर दिया।
बुधवार सुबह लगभग 10 बजे सोनप्रयाग से गौरीकुंड की तरफ जा रहा बोलेरो वाहन अचानक गौरीकुंड से एक किलोमीटर पहले अनियंत्रित होकर मंदाकिनी नदी में जा गिरा। जिससे वाहन में सवार चालक समेत 14 यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए चौकी गौरीकुंड सहित एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ व प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में जुट गई।
रेस्क्यू ऑपरेशन में वाहन में सवार 13 लोगों को सुरक्षित निकाला गया और घायल यात्रियों को तत्काल सोनप्रयाग स्थित नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के शिकार हुए अधिकांश यात्री अयोध्या, उत्तर प्रदेश और कोलकाता, पश्चिम बंगाल के निवासी बताये जा रहे है।