उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को एक साल में दूसरी बार सेवा विस्तार दिया गया है। अब उन्हें 6 महीने का सेवा विस्तार दे दिया गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज शनिवार को राज्यपाल से भी मुलाकात की। बता दें, कि यदि राधा रतूड़ी को सेवा विस्तार नहीं मिलता, तो वरीयता के आधार पर अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन राज्य के नए मुख्य सचिव हो सकते थे।
न्यूज एजेंसी एएनआई की एक्स पोस्ट के अनुसार, उत्तराखंड शासन ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार 6 महीने बढ़ाने का फैसला लिया है। अब आईएएस राधा रतूड़ी 31 मार्च 2025 तक उत्तराखंड के मुख्य सचिव के पद पर बनी रहेंगी। डीओपीटी ने 1988 बैच की आईएएस अधिकारी मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के सेवा विस्तार को मंजूरी दे दी है।
Uttarakhand Government has given a 6-month extension service to Uttarakhand Chief Secretary Radha Raturi from October 1 to March 31, 2025. pic.twitter.com/QMjuW3UGa5
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 28, 2024
बता दें, कि शासन की तरफ से जारी आदेश में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को 1 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक सेवा विस्तार दिया गया है। गौरतलब है, कि मुख्य सचिव की रेस में अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन भी बने हुए थे और उनका नाम भी लगातार सुर्खियों में बना हुआ था। हालांकि अब डीओपीटी ने 1988 बैच की आईएएस अधिकारी मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को आगामी 6 महीने का सेवा विस्तार देकर इन सभी चर्चाओं को विराम दे दिया है।