मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार (6 अक्टूबर 2024) को देहरादून में विद्या भारती द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्या भारती के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर में भवन निर्माण के लिए 60 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने की घोषणा की।
कार्यक्रम में सीएम धामी ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं की वरियता सूची में उच्च स्थान लाने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा, “आप लोगों को मिलने वाला यह पुरस्कार प्रोत्साहन है। आप लोगों की सफलता की यह यात्रा अनवरत रूप से चलती रहे।”
#WATCH | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami participated in the "Samman of Meritorious Students" program of Vidya Bharati and felicitated students who secured merit in the Uttarakhand Board Examination-2024 in Dharampur pic.twitter.com/5YzkS68w51
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 6, 2024
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ ही युवा पीढ़ी को भारतीय मूल्यों से परिचित कराने और भारतीय संस्कृति के अनुरूप उनको शिक्षित करने की दिशा में लगातार काम कर रहा है। उन्होंने कहा, कि विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर, विद्या मंदिर आज देश के कोने-कोने में हमारे देश के कर्णधारों को संस्कारवान बनाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।
सीएम धामी ने कहा, कि उत्तराखंड में विद्या भारती द्वारा 500 से भी अधिक विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें प्रदेश में एक लाख से भी अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसके साथ ही विद्या भारती द्वारा आदिवासी बहुल क्षेत्रों और राज्य के सीमांत क्षेत्रों में भी सैकड़ों विद्यालय खोले गये है। मुख्यमंत्री ने भारत सरकार द्वारा विद्या भारती के सात स्कूलों को सैनिक स्कूल के रूप में स्थापित करने के लिए चयनित किये जाने पर मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की।
"मुझे खुशी है कि भारत सरकार द्वारा विद्या भारती के सात स्कूलों को सैनिक स्कूल के रूप में विकसित करने हेतु चयनित किया गया है।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। pic.twitter.com/DBdNknkEKd
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) October 6, 2024
मुख्यमंत्री ने कहा, कि राज्य के सरकारी स्कूलों में बड़ी संख्या में स्मार्ट क्लासों की स्थापना की जा रही है। कक्षा एक से लेकर 12 तक विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें और कक्षा एक से 8 तक पाठ्य पुस्तकों के साथ ही बैग और जूते भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सीएम धामी ने बताया, कि मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत हजारों मेधावी विद्यार्थियों को प्रतिमाह छात्रवृत्ति देने का भी प्राविधान किया है।
उन्होंने कहा, कि कक्षा नाै में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को साइकिल भी प्रदान की जा रही है। प्रदेश के प्रत्येक विकासखण्ड में हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट के 5-5 टॉपर्स को भारत भ्रमण कराने का भी राज्य सरकार ने निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि हमारी कैबिनेट ने दून विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज की पढ़ाई करवाने का निर्णय लिया है।
"आज संपूर्ण विश्व सनातन धर्म और संस्कृति के महत्व को समझ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए दून विवि में सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज का कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया है।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। pic.twitter.com/YEcnToCczP
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) October 6, 2024
कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक उमेश शर्मा काऊ, उत्तराखंड के प्रांत प्रचारक डा. शैलेन्द्र, भारतीय शिक्षा समिति के मंत्री, डाॅ. रजनीकांत शुक्ल, शिशु शिक्षा समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र मित्तल समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।