उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में हुई हिंसा के 2 आरोपियों का एनकाउंटर हो गया है। एनकाउंटर में दोनों आरोपितों के पैरों में गोली लगी है। इससे वे घायल हो गए हैं। आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे। घटना वाले दिन से पुलिस इनके पीछे लगी हुई थी। आज पुलिस को इनकी लोकेशन हाथ लगी, जिसके बाद इनको ट्रैक किया गया। जिन आरोपियों का एनकाउंटर हुआ उनके नाम सरफराज उर्फ रिंकू और मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने के दो मुख्य आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई, जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए हैं। उनके पैरों में गोली लगी है। मुठभेड़ नानपारा कोतवाली के बायपास पर हुई। आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे।
घायल आरोपियों को इलाज के लिए नानपारा सीएचसी में भर्ती किया गया है। सीएचसी के बाहर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है। सीएचसी ने दोनों आरोपितों को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने कहा है, कि मुठभेड़ में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला ने जानकारी दी, कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर रासुका लगाई जाएगी।
#WATCH | Bahraich Encounter | SP Bahraich, Vrinda Shukla says, "When the Police team went to Nanpara area for the recovery of the murder weapon, Md Sarfaraz alias Rinku and Md Talib alias Sablu had kept the murder weapon in a loaded state, which they used to fire on the police.… pic.twitter.com/L0Cj4xqYCk
— ANI (@ANI) October 17, 2024
रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों आरोपी रिश्तेदारों के साथ नेपाल भागने के प्रयास में थे। दोनों आरोपी नेपाल की खुली सीमा से बाइक से फरार हो रहे थे। सटीक सूचना के आधार पर पुलिस उन दोनों के पीछे लग गई। इस दौरान दोनों ने एसटीएफ और पुलिस की टीम पर फायर झोंक दिया। इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों ही आरोपियों को पुलिस की गोली लग गई है। जानकारी के अनुसार, आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं दूसरी ओर गुरुवार को क्षेत्र में पांचवें दिन इंटरनेट सेवाएं फिर से बहाल कर दी गई हैं। पुलिस-प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा है, कि वह अफवाहों से दूर रहें और किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी पर भरोसा न करें।