न्यूजीलैंड की टीम ने रविवार को बेंगलुरु में खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से हराकर 36 साल बाद भारत के खिलाफ घरेलू मैदान में जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ कीवी टीम ने वर्ष 1988 के बाद पहली बार भारत में कोई टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले 1988 व 1969 में भारत को न्यूजीलैंड से घरेलू मैदान पर हार मिली थी।
बेंगलुरु में खेले गए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के पाँचवें दिन भारत ने न्यूजीलैंड को 107 रनों का लक्ष्य दिया, इस टारगेट को न्यूजीलैंड ने 27.4 ओवरों में ही चेज कर लिया। हालांकि जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आठ ओवरों में 29 रन देकर 2 विकेट झटके, लेकिन उनका प्रदर्शन जीत के लिए नाकाफी रहा।
न्यूजीलैंड के लिए विल यंग ने 48 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि दूसरे छोर पर रचिन रविंद्र ने 39 रन का अहम योगदान दिया। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 75 रनों की पार्टनरशिप की और टीम को जीत की दहलीज तक पहुँचाया। न्यूजीलैंड ने सभी क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को शिकस्त दी और यह जीत कप्तान टॉम लैथम के नेतृत्व में कीवी टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित हुई।
अब न्यूजीलैंड की टीम 24 अक्टूबर से पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट की तैयारियों में जुट गई है। गौरतलब है, कि बीते 24 सालों में ये संभवतः पहली बार हुआ है, जब किसी मेहमान टीम ने भारत में किसी टेस्ट में 100 से अधिक का लक्ष्य का पीछा किया है। इससे पहले वर्ष 2000 में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने यह कारनामा किया था। बता दें, कि भारत ने घरेलू मैदान पर 32 में से 23 बार 100 से ज्यादा लक्ष्य का बचाव किया था, जिसमें नौ मैच ड्रॉ रहे थे।