उत्तरकाशी में बनी मस्जिद को अवैध बताते हुए उसे हटाने के मुद्दे को लेकर गुरुवार को क्षेत्र में हिंदू संगठनों द्वारा निकाली गई जनाक्रोश रैली के दौरान प्रदर्शनकारी उग्र हो गए। उत्तरकाशी में हिन्दू संगठनों ने जय श्री राम के नारों के साथ जनाक्रोश रैली निकाली, जिसमें मस्जिद को लेकर विवाद का मुद्दा उठाया गया। महारैली में हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तरकाशी में एक मस्जिद को हटाने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने गुरुवार (24 अक्टूबर 2024) को बाजार बंद का आह्वान किया था। इस दौरान उत्तरकाशी के अलावा जोशियाड़ा, डुंडा समेत अन्य स्थानों पर भी बाजार भी बंद रखे गए। जनाक्रोश रैली के दौरान नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारी जब बैरिकेड के पास पहुंचे, तो उनकी पुलिस से तीखी झड़प हुई। इस दाैरान प्रदर्शकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
वहीं, लाठीचार्ज के बाद शहर में तनाव का माहौल हो गया है। इसके मद्देनजर जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रदर्शकारियों द्वारा मस्जिद को अवैध बताया जा रहा है। हालांकि जिला प्रशासन इसे सरकारी भूमि पर अवैध रूप से नहीं बने होने को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चुका है, लेकिन संगठन इसे स्वीकार नहीं कर रहा है।
स्थिति नियंत्रण से बाहर होते देख एसडीएम भटवाड़ी मुकेश चंद रमोला भी मौके पर पहुंचे। जनाक्रोश रैली के चलते चारधाम यात्रा के वाहनों को बड़ेथी मनेरा तेखला बाईपास से डायवर्ट किया गया था। हिंदू संगठनो के नेताओं ने कहा, कि ये हमारे अस्तित्व की लड़ाई है, ये देवभूमि है यहां अधर्मियों के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा, उत्तराखंड में लैंड जिहाद, मजार जिहाद, थूक जिहाद, मूत्र जिहाद, लव जिहाद नहीं होने दिया जाएगा।
बता दें, कि उत्तरकाशी में मस्जिद को लेकर बीते दो हफ्ते से विवाद चल रहा है, हिंदू संगठनों द्वारा उसे अवैध रूप से निर्मित बताया जा रहा है। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एकजुट होकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्होंने जिले में व्यापक सत्यापन अभियान चलाने की भी मांग की और स्थानीय लोगों से किसी भी बाहरी व्यक्ति को दुकान और घर किराए पर नहीं दिए जाने का अनुरोध भी किया है।