भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच में 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की बल्लेबाजी दोनों पारियों में पूरी तरह से फ्लॉप रही। 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैच कीवी टीम ने अपने नाम कर भारतीय टीम के खिलाफ सीरीज को जीत लिया है। गौरतलब है, कि 12 वर्ष पहले इंग्लैंड ने भारत को घरेलू टेस्ट सीरीज में हराया था।
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में टॉस न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। इस मैच में न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर ने शानदार गेंदबाजी की और कुल 13 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल दिया। मिचेल ने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 6 विकेट झटके।
वहीं भारतीय टीम ने 359 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 245 रन पर ढेर हो गई। पुणे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने ही शानदार बल्लेबाजी की, जबकि अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन फिसड्डी रहा। टीम इंडिया की बल्लेबाजी लगातार कमजोर साबित हो रही है। बेंगलुरु टेस्ट में शर्मनाक तरीके पूरी भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 46 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। वहीं पुणे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने 156 और दूसरी पारी में 245 रन बनाए।
न्यूजीलैंड की टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। बता दें, कि आखिरी बार टीम इंडिया को 2012 में इंग्लिश टीम ने 2-1 से हराया था। इसके बाद 18 टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को एक भी बार हार का सामना नहीं करना पड़ा था। अब टीम इंडिया पर पहली बार अपने घरेलू मैदान में क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की बल्लेबाजी ने क्रिकेट प्रेमियों को बेहद निराश किया और टीम को हार की ओर धकेल दिया। पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा शून्य के स्कोर पर आउट हुए, जबकि दूसरी पारी में सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। वहीं, विराट कोहली का प्रदर्शन भी कुछ ऐसा ही रहा, पहली पारी में कोहली सिर्फ 1 रन पर आउट हो गए और दूसरी पारी में उन्होंने महज 17 रन बनाये और टीम को संकट में छोड़कर पवेलियन लौट गए।