हैदराबाद के बंजारा हिल्स में सड़क किनारे फूड स्टॉल पर मोमोज खाने से एक महिला की मौत हो गई और लगभग 20 से अधिक अन्य लोग बीमार हो गए। बीते सोमवार को कुछ पीड़ितों ने बंजारा हिल्स पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद फ़ूड स्टाल चलाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते रविवार को 31 वर्षीय रेशमा बेगम और उनके बच्चे और सिंगदकुंता बस्ती के कई अन्य लोग घूमने निकले थे। उन लोगों ने एक स्ट्रीट फ़ूड स्टॉल से मोमोज खाए थे। जिसके बाद अगले दिन उन्हें उल्टी और दस्त की शिकायत हुई। वे इलाज के लिए बंजारा हिल्स के विभिन्न अस्पतालों में गए। रेशमा बेगम की तबियत अधिक बिगड़ने पर उन्हें निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
One woman died, and over 20 others fell ill after eating momos from a roadside stall in Nandi Nagar, #BanjaraHills. A case has been registered with the Banjara Hills police, and an investigation is underway. #Hyderabad pic.twitter.com/gtzmrmXMyS
— RSB NEWS 9 (@ShabazBaba) October 28, 2024
पुलिस अधिकारियों को संदेह है, कि मोमोज के अलावा मेयोनीज और चटनी के कारण भी भोजन विषाक्त हो सकता है। पुलिस के अनुसार, मोमो खाने के बाद रेशमा और उनकी 12 और 14 साल की बेटियों की तबीयत खराब हो गई थी। उन्होंने पहले इसे गंभीरता से नहीं लिया। हालाँकि जब उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी, तब उनके परिजन उन्हें अस्पताल ले गए।
मृतक महिला के परिवार के एक सदस्य ने पुलिस से शिकायत की कि मोमोज खाने के बाद वह बीमार पड़ गई और बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया, कि महिला के शव को दफना दिया गया है और उसकी मौत का कारण पता लगाने के लिए आगे की कार्रवाई पर फैसला अभी नहीं लिया गया है।
एक अधिकारी ने कहा, “हम मौत के कारणों की जांच कर रहे हैं।” उन्होंने पुष्टि की, कि स्टॉल चलाने वाले व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया है। गौरतलब है, कि उत्तर भारत में मोमोज की लोकप्रियता बेहद तेजी से बढ़ी है। यह वेज, पनीर, चिकन और मटन जैसी फिलिंग्स के साथ मिलता है। इसे कभी-कभी तो खाया जा सकता है, लेकिन इसको रेगुलर खाने से स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचता है।
मोमोज के अंदर भरी जाने वाली खाद्य सामग्रियां ज्यादातर बासी या खराब गुणवत्ता वाली होती हैं। साथ ही इसकी तीखी चटनी इसे और भी अधिक खतरनाक बना देती है। इसके अधिक सेवन से रक्तस्रावी बवासीर या बवासीर होने की आशंका होती है। इसके अलावा ये दस्त, पेट में ऐंठन, टाइफाइड और यहां तक कि फूड पॉइजनिंग के लिए भी जिम्मेदार हैं। ऐसे में यदि आप फिर भी मोमोज खाना चाहते है, तो बेहतर रहेगा आप इसे घर में खुद बनाये और मैदे की जगह सूजी का इस्तेमाल करें।