टिहरी जिले के कीर्तिनगर थाना क्षेत्र से हिंदू नाबालिग का जबरन धर्मांतरण, छेड़छाड़ और बहला-फुसला कर घर से भगाने के आरोप में पुलिस ने मुस्लिम युवक सलमान समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग के साथ दोनों युवकों को नजीबाबाद और एक युवक को कीर्तिनगर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
बीते बुधवार को नई टिहरी में पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी आयुष अग्रवाल ने मीडियाकर्मियों को बताया, कि 26 अक्तूबर को कीर्तिनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विद्यालय प्रबंधन ने थाने में तहरीर दी, कि कक्षा दस में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा फर्जी नाम से इंस्टाग्राम आईडी बनाकर इस्लाम का प्रचार-प्रसार कर रही है।
मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने नाबालिग के परिजनों के समक्ष किशोरी की काउंसलिंग करवाई। इसके बाद 28 अक्तूबर को नाबालिग के परिजनों ने कीर्तिनगर थाने में शिकायत दी, कि कीर्तिनगर बाजार में नाई की दुकान चलाने वाले सलमान (23) निवासी ग्राम अकबरपुरा चौगांवा थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर यूपी ने उनकी बेटी के साथ छेड़खानी कर उसका जबरन धर्म परिवर्तन करवा दिया है।
बीते सोमवार की रात लगभग 11 बजे किशोरी के अपने घर से अचानक गायब हो जाने की शिकायत मिलने पर कीर्तिनगर पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय किया, साथ ही नाबालिग के घर के आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली। इसमें उफल्डा स्थित एक जिम की सीसीटीवी फुटेज में किशोरी दो लोगों के साथ नजर आई।
टिहरी कीर्तिनगर क्षेत्र की 10वीं की पहाड़ी हिंदू नाबालिक के साथ छेड़खानी और उसका जबरन धर्मांतरण करवाने का दबाव बनाने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
पहाड़ी लड़की को नजीबाबाद से सकुशल बरामद कर बुधवार को लड़की को टिहरी न्यायालय और तीनों अभियुक्तों को पॉक्सो… pic.twitter.com/i2HTBauOU3
— Pyara Uttarakhand प्यारा उत्तराखंड (@PyaraUKofficial) October 31, 2024
कीर्तिनगर कोतवाल देवराज शर्मा ने मीडियाकर्मियों को बताया, कि सोमवार रात अपने घर से उफल्डा जिम पहुंचने पर किशोरी ने कपड़े भी बदले। जिसके बाद उसे नजीबाबाद ले जाया गया। दोनों व्यक्तियों की पहचान राकेश भट्ट निवासी घिल्डियालगांव कीर्तिनगर और मोहसिन के रूप में हुई। मोहसिन उफल्डा में कारपेंटर का कार्य करता है और वह फरार है। जबकि राकेश भट्ट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
कीर्तिनगर कोतवाल ने बताया, कि इस घटना का मुख्य आरोपी सलमान उर्फ ईशान और सहअभियुक्त 24 वर्षीय शान मलिक निवासी ग्राम आजमपुर तुलसी उर्फ गढ़ी नजीबाबाद को सहानपुर नजीबाबाद से उसके मकान से बीते मंगलवार की शाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया, कि तीनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो, अपहरण और धर्म परिवर्तन की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।