देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में गोकशी के मामले में वांछित चल रहे 10 हजार के इनामी बदमाश यूसुफ को प्रेमनगर और सहसपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने शेरपुर में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। तमंचे से फायर झोंकने के बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए सहसपुर के प्राथमिक चिकित्सालय में भर्ती कराया। सूचना पर एसएसपी अजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया, कि जनपद हरिद्वार जिले के भगवानपुर के खैरी शिकोहपुर निवासी यूसुफ पर प्रेमनगर थाना क्षेत्र में गोकशी के मामले में उत्तराखंड गोवंश अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी एक लंबे वक्त से फरार चल रहा था। बीते शनिवार (2 नवंबर 2024) को प्रेमनगर थाना क्षेत्र की झाझरा चौकी के पास पुलिस टीम चेकिंग अभियान चला रही थी। रात लगभग 10:30 बजे एक बाइक सवार को रुकने के लिए कहा गया, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर सहसपुर थाना क्षेत्र की ओर फरार हो गया।
बेजुबानों को भी न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध दून पुलिस,गौकशी के अपराध में वांछित 10000 का इनामी बदमाश पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल,अभियुक्त युसुफ के विरुद्ध थाना प्रेमनगर पर गौ वंश संरक्षण अधिनियम 2007 है पंजीकृत ,बदमाश लंबे समय से गौकशी के अपराधों में रहा है लिप्त। pic.twitter.com/fgt6s397sb
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) November 3, 2024
सूचना मिलने पर एसएसपी द्वारा अलर्ट जारी करने पर जनपद की सीमाओं को सील करते हुए नाकाबंदी कर दी गई। अलर्ट जारी होने बाद सहसपुर थाना क्षेत्र के सिंघनीवाला में पुलिस ने एक बाइक सवार को रुकने का संकेत किया, तो वह शेरपुर में निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर भाग गया। बदमाश का पीछा कर रही प्रेमनगर और सहसपुर थाना पुलिस ने उसे शेरपुर में घेर लिया।
पुलिस से बचने के लिए बदमाश ने तमंचे से फायर झोंक दिया। इसके जवाब में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की। बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायर हुए। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने बदमाश को घेरकर हिरासत में ले लिया। घायल बदमाश का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सहसपुर में उपचार करवाया जा रहा है।
मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी अजय सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बदमाश को गिरफ्तार करने पर प्रेमनगर और सहसपुर थाना पुलिस को शाबाशी दी। एसएसपी ने बताया, कि आरोपी पहले भी गोकशी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। उन्होंने बताया, कि बदमाश के कब्जे से 315 बोर का देसी तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा राउंड और डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद की गई।