हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में श्रीबालाजी ज्वेलर्स के शोरूम डकैती के मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। बीती एक सितंबर को ज्वेलर्स शोरूम में दिनदहाड़े हथियारों के बल पर करोड़ों की डकैती को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी सुभाष की पत्नी और चाचा-ताऊ को पुलिस ने साजिश में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
हरिद्वार पुलिस के अनुसार, न्यायालय से तीनों आरोपितों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद उन्हें दिल्ली से दबोचा गया। हरिद्वार लाने के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया है। वहीं फरार मुख्य आरोपी सुभाष की तलाश की जा रही है।
I.P.S. प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कड़े नेतृत्व में लगातार पकड़े जा रहे अपराधी
🟢बालाजी ज्वैलर्स ड़कैती के मुख्य आरोपी सुभाष की पत्नी, चाचा और ताऊ भेजे जेल
🟡किसानों से करीब 36 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में रिटायर्ड PNB बैंक प्रबंधक गिरफ्तार@uttarakhandcops #UKPoliceStrikeOnCrime pic.twitter.com/EFuIwThkB5
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) November 4, 2024
गौरतलब है, कि एक सितंबर को चंद्राचार्य चौक के समीप श्रीबालाजी ज्वेलर्स शोरूम में बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम देकर लगभग पांच करोड़ रुपये के गहने लेकर फरार हो गए थे। वहीं 15 सितंबर की रात पुलिस ने डकैती में शामिल सतेंद्र पाल उर्फ लक्की निवासी मुक्तसर पंजाब को बहादराबाद क्षेत्र में मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। वारदात में शामिल अन्य आरोपी गुरदीप सिंह, जयदीप सिंह, अमनदीप कांबोज निवासी पंजाब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
डकैती की घटना का मुख्य आरोपी कराटे गैंग का सरगना सुभाष उर्फ राहुल निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली आज भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा है। मामले की तफ्तीश कर रहे इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट को जाँच के दौरान पता चला, कि डकैती की साजिश में उसकी पत्नी, ताऊ व चाचा भी शामिल थे।
इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने बताया, कि मुख्य आरोपी सुभाष की पत्नी शिवानी निवासी रेलवे कॉलोनी शकूर बस्ती थाना रानी बाग दिल्ली, ताऊ विक्रम कुमार और चाचा प्रवीण निवासी थाना सुल्तानपुरी दिल्ली के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी किए गए। इसके बाद एसआई रविंद्र जोशी, कांस्टेबल संदीप कुमार, जयमाला व सीआईयू के मुख्य आरक्षी विवेक यादव, आरक्षी नरेंद्र को आरोपियों की तलाश में दिल्ली भेजा गया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को सोमवार (4 नवंबर 2024) को दिल्ली सुल्तानपुरी से गिरफ्तार कर लिया। यहां तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। बता दें, कि डकैती का मास्टरमाइंड और करोड़ों का माल लेकर फरार होने वाला कराटे गैंग का सरगना सुभाष उर्फ राहुल बेहद शातिर है। सभी आरोपी हत्थे चढ़ने के बाद अब उसकी पत्नी रिश्तेदार भी जेल चले गए। हालांकि सुभाष को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है।