उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित भदैनी इलाके में एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार के चार सदस्यों को मौत के घाट उतारने के बाद खुद को भी गोली मारकर खुदखुशी कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी मच गई। ये सनसनीखेज वारदात सोमवार (4 अक्टूबर 2024) को घटित हुई है। वृद्धा माँ छोड़कर पूरे परिवार समेत खुद को खत्म कर देने वाला राजेंद्र गुप्ता एक शराब कारोबारी था। बताया जा रहा है, कि उसके परिवार में पहले भी पिता और भाई सहित 5 कत्ल हो चुके है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद का बताया जा रहा है, हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है, कि इस हत्याकांड में एक तांत्रिक की भूमिका भी सामने आई है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जाँच-पड़ताल कर रही है। वाराणसी के थाना क्षेत्र भेलूपुर के भदैनी इलाके में 45 वर्षीय राजेंद्र गुप्ता अपने परिवार के साथ रहता था।
राजेंद्र गुप्ता के परिवार में पत्नी नीलू (42) बेटी गौरांगी (16) बेटा नवेंद्र (25) और सुवेंद्र (15) थे। मंगलवार (5 नवंबर 2024) की सुबह घर की नौकरानी रेनू काम के लिए वहाँ गई। उसने काफी देर तक घर की बेल बजाई, लेकिन फिर भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला। रेनू और पड़ोसियों ने धक्का देकर दरवाजा खोला, तो अंदर चारों तरफ खून फैला हुआ था और नीलू, गौरांगी, नवेंद्र और सुवेंद्र की लाश पड़ी थी। वहीं, राजेंद्र घर से लापता था।
पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँची। जब काफी खोजबीन के बाद राजेंद्र गुप्ता का कहीं पता नहीं चला, तो पुलिस ने राजेंद्र का पता लगाने के लिए उसके मोबाइल फोन को ट्रेस करना शुरू कर दिया। मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पुलिस 10 किलोमीटर दूर वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र स्थित एक गाँव मीरपुर लठिया के एक निर्माणाधीन मकान में पहुँची। जहाँ राजेंद्र गुप्ता की लाश पड़ी हुई थी और पास में एक पिस्टल भी मिली।
पुलिस की शुरूआती जांच में अभी तक यही माना जा रहा है, कि राजेंद्र ने अपनी कनपटी पर गोली मारकर सुसाइड की है। वहीं, घर में राजेंद्र गुप्ता की बुजुर्ग माँ ही जीवित बची है। जो उम्र अधिक होने की चलते शारीरिक रूप से असमर्थ हैं। फिलहाल इस जघन्य हत्याकांड को लेकर अभी तक पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
अमर उजाला समेत कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस हत्याकांड में किसी तांत्रिक के कहने पर राजेंद्र द्वारा किया गया नरसंहार बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है, कि किसी तांत्रिक ने राजेंद्र को बताया था, कि उसकी तरक्की के बीच में उसकी पत्नी और बच्चे बाधक हैं। तांत्रिक की बातों में आकर राजेंद्र गुप्ता दूसरी शादी के चक्कर में पड़ गया था और इसी बात को लेकर दंपति के बीच झगड़ा होता रहता था।
#Watch : तांत्रिक के चक्कर में व्यापारी Rajendra Gupta ने पूरे परिवार को मार डाला#livehindustan #varanasi #crimekatha #viralnews
Watch On YouTube – https://t.co/Ulv3c9zMF2 pic.twitter.com/oIDxvEQSTz
— Hindustan (@Live_Hindustan) November 5, 2024
फिलहाल पुलिस इस बात की पुष्टि कर रही है और उस संदिग्ध तांत्रिक को भी खोज रही है, जिसके इशारे पर इतने बडे़ हत्याकांड को अंजाम दिया गया। राजेंद्र गुप्ता के परिचितों के अनुसार, उसके पास धन दौलत की कोई कमी नहीं थी। बताया जा रहा है, कि राजेंद्र गुप्ता के पास वाराणसी में कुल चार घर हैं, जिनमें दो घर तो ऐसे हैं, जिसमें कमरों की संख्या लगभग 50 है। जिनका महीने का किराया ही लाखों में आता था।
इसके साथ ही राजेंद्र के पास 100 से अधिक रिक्शे हैं और इन रिक्शों से भी उसे लाखों रुपए की कमाई होती थी। इसके साथ राजेंद्र गुप्ता के पास देशी शराब के ठेके भी थे। इन ठेकों से भी उसे रोजाना काफी अच्छी आमदनी होती थी। वही राजेंद्र का बड़ा बेटा नवेंद्र बेंगलुरु में एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करता था। वह दीपावली की छुट्टी पर घर आया था। जबकि बेटी गौरांगी और सुवेंद्र वाराणसी के प्रतिष्ठित स्कूल डीपीएस में पढ़ते थे।
आसपास के लोगों ने बताया, कि 20 वर्ष पहले भी आरोपी राजेंद्र गार्ड के साथ कई हत्याएं कर चुका है। वह जेल में सजा काटकर आया था। नीलू गुप्ता राजेंद्र की दूसरी पत्नी थी। राजेंद्र के परिवार में पहले भी 5 हत्याएं हो चुकी हैं। ये कत्ल राजेंद्र के पिता, भाई, पहली पत्नी और दो गार्ड के हुए थे। ऐसा माना जा रहा है, कि भाई, पिता और पहली पत्नी की हत्या में भी राजेंद्र का हाथ था। फिलहाल पुलिस राजेंद्र के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जाँच कर रही है।