बीते सोमवार को अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड के मर्चूला में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 36 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। गांव में किसी ने अपने माता-पिता को खो दिया, तो किसी ने बेटा- बेटी, तो किसी के माथे का सिंदूर उजड़ गया। इस भयानक बस हादसे के बाद पूरे प्रदेश में मातम पसरा हुआ है। इसी बीच बस दुर्घटना को लेकर कोटद्वार रोड, रामनगर निवासी एक मुस्लिम व्यापारी ने फेसबुक पर अमानवीय टिप्पणी कर दी, जिसे लेकर स्थानीय लोगो का गुस्सा भड़क गया।
इस मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए एसएसपी लोकेश्वर सिंह द्वारा थैलीसैंण थाना प्रभारी को आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। एसएसपी के निर्देशानुसार, मंगलवार शाम मोहम्मद आमिर को नौगांव (स्यूंसी) से गिरफ्तार कर लिया गया है।
#फोटो के साथ #गाना_एडिट कर #साम्प्रदायिक_सौहार्द_बिगाड़ने वाले #अभियुक्त को पौड़ी पुलिस ने किया #गिरफ्तार। pic.twitter.com/VSwpnRbRAa
— Pauri Garhwal Police Uttarakhand (@PauriPolice) November 5, 2024
मर्चूला बस हादसे को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने 5 नवंबर को इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान से भेंट कर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा था।
आरोप है, कि मुस्लिम व्यापारी की टिप्पणी से उनकी भावनाओं को गहरा आघात लगा है और इस प्रकार की घृणित टिप्पणी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। ज्ञापन सौंपने वालो ने कहा, कि हादसे में मारे गए लोग उनके सगे-संबंधी और परिचित हैं। हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया, कि इस दुःख की घड़ी में मोहम्मद आमिर ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर मज़ाकिया अंदाज में लाशों का चित्र शेयर किया है।
बता दें, कि अपनी फेसबुक पोस्ट में मोहम्मद आमिर ने हादसे की तस्वीर पर ‘होम डिलिवरी’ के पोस्टर पर फिल्मी गाना लगाते हुए ‘हैप्पी दीवाली’ लिखा था। उसने अपने फेसबुक की स्टोरी स्टेट्स में इसे शेयर किया था। कुछ ही देर में स्टेट्स वायरल हो गया और स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया।
शिकायकर्ताओं ने मोहम्मद आमिर की करतूत को उत्तराखंड में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का इस तरह का पहला मामला बताया है। स्थानीय लोगों का कहना है, कि मोहम्मद आमिर की बैजरो विकासखंड के बीरोखाल में अवैध प्रॉपर्टी भी है। इस प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाने की भी माँग की गई है। लोगो का कहना है, कि मोहम्मद आमिर कभी गढ़वाल में मजदूरी करने आया था, और क्षेत्रीय जनता के सहयोग से निर्माण सामग्री का सप्लायर बन गया।
अल्मोड़ा पुलिस के डिप्टी एसपी सदर अनुज कुमार ने बताया, कि शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मोहम्मद आमिर को गिरफ्तार कर मामले की जाँच और अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मोहम्मद आमिर पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।