चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल के शुरूआती महीने में पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी। क्रिकेट प्रेमी इस बात पर चर्चा कर रहे है, कि क्या टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए दुश्मन देश पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं ? दरअसल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
बता दें, कि बीसीसीआई की मांग है, कि भारतीय टीम के मैच एक न्यूट्रल जगह (दुबई/शारजाह) में आयोजित करवाए जाएँ। इस संबंध में बीसीसीआई ने पीसीबी को एक पत्र भी लिखा है। इस पत्र में टीम की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की गई है। बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है, कि उसकी पाकिस्तान में खेलने को लेकर नीति में कोई बदलाव संभव नहीं है।
गौरतलब है, कि इससे पहले भी पाकिस्तान ने एशिया कप की मेजबानी की थी। उस वक्त भी भारतीय टीम पाकिस्तान में अपने मैच खेलने नहीं गई थी। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है, कि टीम इंडिया एक बार फिर अपने मुकाबले पाकिस्तान की सरजमीं से बाहर खेल सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है, कि 11 नवंबर को चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी बैठक आयोजित की जा सकती है। इस कार्यक्रम में कई दिग्गज क्रिकेटरों के साथ-साथ आईसीसी के अधिकारियों के भी शामिल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, इस कार्यक्रम के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल भी डिसाइड किया जा सकता है।
पाकिस्तान में फरवरी, 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। इसके लिए भारत के अलावा सारी टीमें पाकिस्तान जाएँगी। भारत इससे पहले भी 2023 में एशिया कप के मैचों के लिए भी पाकिस्तान नहीं किया गया था। भारत और पाकिस्तान के मैचों का आयोजन श्रीलंका में किया गया था।
बीसीसीआई ने एक बार फिर 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी ही व्यवस्था की माँग की थी। टीम के पाकिस्तान जाने को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर की यात्रा के बाद कयास लगाए गए थे। हालांकि, अब स्पष्ट हो गया है, कि BCCI अपने पुराने रुख पर कायम है।