मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार (11 नवंबर 2024) को हरिद्वार में पन्ना लाल भल्ला क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम धामी ने क्रिकेट भी खेला और बल्लेबाजी करते हुए विधायक की बॉल पर शॉट मारा। क्रिकेट स्टेडियम का लाभ उभरते हुए स्थानीय खिलाड़ियों को मिलेगा। इस स्टेडियम को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने 9 करोड़ 5 लाख रुपए की लागत से तैयार किया है।
#WATCH | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami participates in the inauguration program of Panna Lal Bhalla Cricket Stadium in Haridwar. pic.twitter.com/zM62nj6YGW
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 11, 2024
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रदेश के राज्य स्थापना दिवस पर कहा था, कि उत्तराखंड में विकास का महायज्ञ चल रहा है। मेरा मानना है कि इस महायज्ञ को पूरा करने में हम सभी को अपने समय और परिश्रम की आहुति प्रदान करनी है।”
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, किसी भी प्रदेश का विकास वहां की सरकार की नियत पर निर्भर करता है सरकार यदि अच्छी नियत और कठोर परिश्रम से कार्य करें तो उसका परिणाम निश्चित तौर पर सकारात्मक आते हैं। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार प्रदेश के युवाओं के समर्थ को सार्थक बनाने हेतु प्रतिबद्ध है, हमारी सरकार की हर नीति और हर निर्णय युवाओं को केंद्र में रखकर लिया जा रहा है।”
"हमारी सरकार प्रदेश के युवाओं के समर्थ को सार्थक बनाने हेतु प्रतिबद्ध है, हमारी सरकार की हर नीति और हर निर्णय युवाओं को केंद्र में रखकर लिया जा रहा है।" : माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी pic.twitter.com/ZJ7RZUS0bv
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) November 11, 2024
सीएम धामी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने युवाओं की निराशा को समाप्त कर नई आशा प्रदान की है। हम युवाओं के सर्वांगीण विकास एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, “आने वाले समय में हम युवाओं के हितों को सुरक्षित करने वाली एक समग्र एवं बहुआयामी युवा नीति लाने वाले हैं। यह नीति युवाओं के कौशल, उनके रोजगार एवं उनके व्यक्तित्व के विकास हेतु केंद्रित होगी।”
उन्होंने कहा, हमारे प्रदेश को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का अवसर मिला है। यह हमारे लिए बड़ा अवसर है इसके माध्यम से प्रदेश के युवाओं में खेलों के प्रति नया विश्वास जागृत हुआ है। वह दिन अब दूर नहीं जब हमारे प्रदेश को देवभूमि और वीरभूमि के साथ ही खेलभूमि के नाम से भी जाना जाएगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि हमारी सरकार का एकमात्र ध्येय उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाना है, इसके लिए हम पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रहे हैं।
"हमारी सरकार का एकमात्र ध्येय उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाना है, इसके लिए हम पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रहे हैं।" : माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी pic.twitter.com/zsyTWviTAL
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) November 11, 2024
सीएम धामी ने बताया, कि खेलो इंडिया के तहत सभी स्तरों पर युवा प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) ने क्रिकेट स्टेडियम का विस्तार और विकास किया है। इस स्टेडियम को बीसीसीआई और अन्य क्रिकेट खेल विशेषज्ञों के दिशा निर्देशन एवं सुझावों को समाहित कर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है। इतना ही नहीं स्टेडियम में हाई-मास्ट लाइटिंग लगायी गयी है। ताकि, इस स्टेडियम में डे-नाइट का मैच भी कराए जा सकें।