पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बैटिंग कोच संजय बांगर के बेटे आर्यन अब अपना जेंडर चेंज कराकर अनाया बन गए हैं। इसका खुलासा उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर करके किया है। अनाया बन चुके आर्यन सोशल मीडिया पर एकदम लड़कियों की तरह सज-संवरकर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी ट्रांसफॉर्मेशन की यात्रा को शेयर करते हुए बताया, कि उन्होंने हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी कराई। अब दस महीने बाद वह लड़के से लड़की बन गए। इंटरनेट मीडिया में कुछ लोग इस फैसले पर हैरानी जता रहे हैं, तो कुछ इतने बड़े बदलाव के लिए उनकी तारीफ कर रहे है।
Sanjay Bangar's son Aryan Bangar has become Anaya Bangar now. pic.twitter.com/4TLWZBunqY
— Incognito (@Incognito_qfs) November 10, 2024
अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में आर्यन ने लिखा है ‘मैंने कभी भी उस खेल को छोड़ने पर विचार नहीं किया, जो मेरा जुनून, मेरा प्यार रहा है, लेकिन यहां मैं एक दर्दनाक हकीकत का सामना कर रहा हूं। मैं अपनी मांसपेशियों, ताकत, मसल्स की मेमोरी और एथलेटिक क्षमताओं को खो रहा हूं, जिन पर मैं कभी भरोसा करता था। जिस खेल से मैं लंबे समय से प्यार करता था, वह मुझसे दूर होता जा रहा हैा’
अनाया बन चुके आर्यन ने बताया, कि उन्होंने लगभग 11 महीने पहले अपना जेंडर परिवर्तन का सफर शुरू किया, जिसे ‘हॉर्मोन रिप्लेसमेंट थैरेपी’ या HRT कहते हैं। इस थेरेपी से उनके शरीर में धीरे-धीरे बदलाव आए, और इस बदलाव के साथ ही उनका नाम आर्यन से अनाया हो गया।
हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (एचआरटी) एक ऐसा ट्रीटमेंट है, जिसका इस्तेमाल चिकित्सक आमतौर पर मेनोपॉज के लक्षणों को ठीक करने के लिए करते हैं। इससे शरीर में प्रोजेस्टेरोन और एस्ट्रोजन हार्मोन के लेवल को संतुलित करने में मदद मिलती है। बता दें, कि आर्यन लंदन में रहते हैं और वो भी अपने पिता की तरह क्रिकेट खेलते हैं।