मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इनदिनों दो दिवसीय गैरसैंण दौरे पर है। गुरुवार (14 नवंबर 2024) को प्रातः काल मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम धामी ने इस दौरान स्थानीय लोगों से मिलकर विकास कार्योंं का फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री धामी ने विधानसभा, भराड़ीसैंण में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने और गुणवत्तापूर्ण कार्य पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देश दिए।
सीएम धामी ने कहा, कि विधानसभा, भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में हमारी सरकार सड़क और हवाई कनेक्टिविटी के माध्यम से इस संपूर्ण क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इस दौरान स्थानीय लोगों से भेंट कर प्रशासन द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का फीडबैक एवं सुझाव भी लिए।
#WATCH | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami, after a night stay in Bhararisain, Gairsain, inspected various construction and development works underway in Bhararisain during his morning walk. pic.twitter.com/dKyxHoqqbi
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 14, 2024
बता दें, कि बुधवार को शासन के उच्चाधिकारियों की टीम के साथ मुख्यमंत्री ने भराड़ीसैंण विधानसभा में पलायन और भू-कानून के ड्राफ्ट पर चर्चा की। चर्चा के दौरान सीएम धामी ने कहा, राज्य सरकार भू-कानून को लेकर अत्यंत गंभीर है। प्रदेश में लागू होने वाले भू-कानून को जन भावनाओं के अनुरूप बनाए जाने की दिशा में सरकार काम कर रही है।
गौरतलब है, कि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी विधानसभा के सत्र के बिना गैरसैंण में नाइट स्टे करने वाले पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं। उन्होंने मॉर्निंग वॉक के दौरान ग्रीष्मकालीन राजधानी में चल रहे निर्माण कार्यों और विकास कार्यों का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए।
बता दें कि गैरसैंण को उत्तराखंड की स्थायी राजधानी बनाए जाने की मांग काफी पुरानी है। वर्ष 2020 में उत्तराखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चमोली जिले के गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने का ऐलान किया था। फिलहाल गैरसैंण के पास नंगर पंचायत का दर्जा है।