गोधरा कांड पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को उत्तराखंड राज्य में टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है। रविवार (24 नवंबर 2024) को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाथीबड़कला स्थित मॉल में अभिनेता विक्रांत मैसी के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी। बता दें, कि यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की सच्ची घटना पर आधारित है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को उत्तराखंड में टैक्स फ्री किया जायेगा। उन्होंने फिल्म के निर्माण से जुडी पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा, कि फिल्म ने इस घटना के ऐतिहासिक तथ्यों को बड़े ही साहसिक और सशक्त रूप से प्रस्तुत किया है।
देहरादून में फिल्म अभिनेता विक्रांत मैसी जी, माननीय मंत्रीगणों, माननीय विधायकगणों, पूर्व सैनिकों और कार्यकर्ताओं के साथ 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखी। यह फिल्म 2002 के गोधरा (गुजरात) में साबरमती एक्सप्रेस पर हुई अमानवीय और दु:खद घटना के पीछे की सच्चाई को सामने लाती है।
फिल्म… pic.twitter.com/TseFmMMOoQ
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 24, 2024
सीएम धामी ने कहा, “फिल्म का उत्कृष्ट निर्देशन, कलाकारों की जीवंत अदाकारी और घटनाओं का तथ्यात्मक चित्रण इसे एक ऐसी कृति बनाता है जो हर भारतीय को सच्चाई से अवगत कराती है। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि इस फिल्म को अवश्य देखें और गोधरा कांड के उस काले अध्याय के सच को जानें।”
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, लोकसभा सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ, सहदेव सिंह पुण्डीर, सविता कपूर एवं अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को उत्तराखंंड में टैक्स फ्री किये जाने पर फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता विक्रांत मेसी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए उत्तराखंड के लोगों से फिल्म देखने की अपील की है।
#WATCH | Dehradun | On film 'The Sabarmati Report', Actor Vikrant Massey says, "I am grateful to Uttrakhand CM Pushkar Singh Dhami for declaring the movie tax-free in the state of Uttarakhand…I urge the people of Uttarakhand to watch the movie 'The Sabarmati Report'…" pic.twitter.com/mwH31OuJ23
— ANI (@ANI) November 24, 2024
बता दें, कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। दूसरे शनिवार को 70.97% की बढ़त दर्ज की गई, जो पहले शनिवार से बेहतर है। मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। दूसरे हफ्ते की कमाई शुक्रवार को ₹1.55 करोड़ और शनिवार को ₹2.65 करोड़ रही। कुल भारतीय कारोबार अब तक ₹16.36 करोड़ है। फिल्म के रविवार को और अधिक कलेक्शन की उम्मीद है।