इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में हो रहा है। आज रविवार को मेगा नीलामी के पहले दिन भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इतिहास रचते हुए सबसे महँगे खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया। उन्हें लखनऊ सुपरजायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि केकेआर को इस साल खिताब दिलाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर 26 करोड़ 75 लाख रुपये में पंजाब किंग्स की टीम के साथ जुड़े।
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 577 खिलाड़ियों पर लगने वाली बोली के पहले दिन ऋषभ पंत सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। ऋषभ पंत पर शुरू में लखनऊ और बेंगलुरू में जंग चली। 11.50 की बोली के बाद लखनऊ और हैदराबाद में हुई जंग के बाद आखिरी में ऋषभ पंत को लखनऊ ने 20.75 करोड़ में खरीदा। हालांकि, दिल्ली ने RTM का इस्तेमाल किया। लखनऊ ने 27 करोड़ की बोली लगाई और पंत ने श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने।
वहीं, श्रेयस अय्यर IPL Auction 2025 के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। पंजाब किंग्स ने 26. 75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को अपनी टीम का हिस्सा बनाया। बता दें, कि श्रेयस दो अलग-अलग टीमों के साथ आईपीएल फाइनल खेलने वाले इकलौते कप्तान हैं। उन्होंने 116 मैचों में 3127 रन बनाए हैं।
वहीं ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को हुआ भारी नुकसान हुआ, उन्हें 11.75 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है। बता दें, कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 नीलामी में मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। स्टार्क ने उस सीजन में 14 मैचों में 17 विकेट चटकाए और प्लेऑफ में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उन्हें 2025 में टीम ने रिलीज कर दिया।
आईपीएल में अब तक के 4 से 10 नंबर के सबसे महँगे खिलाड़ियों के नाम क्रमशः चौथे नंबर पर पैट कमिंस (SRH, 2024, ₹20.50 करोड़), पांचवे नंबर पर सैम करन (PBKS, 2023, ₹18.50 करोड़), छठे नंबर पर अर्शदीप सिंह (PBKS, 2024, ₹18 करोड़), सातवें नंबर पर युजवेंद्र चहल (PBKS, 2025, ₹18 करोड़), आठवें नंबर पर कैमरन ग्रीन (MI, 2023, ₹17.50 करोड़), नंबर नौ पर बेन स्टोक्स (CSK, 2023, ₹16.25 करोड़) जबकि दसवें नंबर पर क्रिस मॉरिस (RR, 2021, ₹16.25 करोड़) रहे।