हरिद्वार में सनसनीखेज डबल मर्डर और सुसाइड का मामला सामने आया है। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के टिहरी विस्थापित कॉलोनी में एक शख्स ने बेरहमी से अपनी पत्नी और सास को मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। किरायेदार की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुई और शवों को कब्जे में लिया।
इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। प्रारंभिक जांच में इसे पारिवारिक कलेश माना जा रहा है। हालांकि, अभी तक हत्या और आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है और परिवार के करीबी लोगों से पूछताछ की जा रही है।
Uttarakhand | A man murdered his wife and mother-in-law and then died by suicide by shooting himself in Arya Nagar area of Haridwar, probe underway: Police
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 25, 2024
घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत एकत्र किए। मौके से एक पिस्तौल, खोखे, बेसबॉल बैट बरामद हुआ है। प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद के बाद डबल मर्डर के बाद सुसाइड करने की बात सामने आई है। पुलिस के अनुसार, घटना बीते सोमवार की देर शाम को घटित हुई है। पुलिस को सूचना मिली, कि टिहरी विस्थापित कॉलोनी स्थित एक घर के अंदर गोलियां चली हैं और गेट अंदर से बंद है।
सूचना मिलने पर रानीपुर कोतवाल कमल मोहन भंडारी, एसएसआई मनोहर रावत टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। इसके बाद बंद दरवाजे को तोड़कर घर के अंदर पहुंची, तो कमरे में तीन शव खून से लथपथ पड़े थे। पास में ही पिस्तौल, खोखे, बेसबॉल बैट पड़ा मिला। वारदात की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी क्राइम पंकज गैरोला, एएसपी जितेंद्र मेहरा भी मौके पर पहुंचे।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया, कि मृतकों की शिनाख्त राजीव अरोड़ा (60) पुत्र स्व. संसार सिंह और सुनीता (55)पत्नी राजीव अरोड़ा निवासी सिद्धार्थ एन्क्लेव महारानी बाग आश्रम दिल्ली मूल पता आर्यनगर ज्वालापुर, शंकुतला (78) पत्नी स्व. जगदीश चंद्र निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी रानीपुर के रूप में हुई है।
पूछताछ में पता चला, कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। प्रथम दृष्टयता पहले राजीव ने पत्नी सुनीता पर बेसबॉल बैट से वार किया, फिर सास शकुंतला के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद के भी सिर में गोली मारकर सुसाइड कर ली। तीनों दिल्ली में रहते थे। रविवार को ही हरिद्वार आए थे। राजीव दिल्ली में एक कंपनी में नौकरी करते थे।