टिहरी वन विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। वन विभाग की टीम ने घनसाली-भिलांगना ब्लॉक के हिंदाव क्षेत्र में तीन मासूमों को अपना निवाला बनाने वाले आदमखोर गुलदार को देर रात ढेर कर दिया। बता दें, कि जिस आदमखोर गुलदार को मार गिराया गया है, उसकी वजह से कई महीनों से लोग दहशत में जी रहे थे। अब गुलदार के मारे जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले एक महीने से विभागीय शूटरों की टीम आदमखोर गुलदार की तलाश में जुटी हुई थी, जिसे देर रात को भोड़गांव गदेरे में मार गिराया गया। रेंजर आशीष नौटियाल ने बताया, कि गुलदार की आयु लगभग सात वर्ष है और वह मादा गुलदार थी। वहीं गुलदार का पोस्टमार्टम कर शव को जला दिया जाएगा।
बता दें, कि हिंदाव क्षेत्र में विगत 22 जुलाई, 29 सितंबर और 19 अक्टूबर को आदमखोर गुलदार ने तीन मासूमों को अपना निवाला बना लिया था, जिससे क्षेत्र में आक्रोश और दहशत का माहौल बन गया था। इससे अभिभावक भी बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे थे। पूरे क्षेत्र में गुलदार की दहशत के चलते स्थानीय लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया। हालांकि, आदमखोर गुलदार को ढेर करने के करने के आदेश जारी होने के बाद वन विभाग ने शूटरों की टीम क्षेत्र में तैनात कर दी थी।