स्टार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर सुर्खियों में है। ऋषभ पंत ने उन्हें मौत के मुंह से बचाने वाले दो युवकों को तोहफे में स्कूटर दिए है। यह हादसा दिसंबर 2022 की सर्द रात दिल्ली-देहरादून हाइवे पर हुआ था। इस दौरान पुरकाजी के गांव बुच्चा बस्ती निवासी रजत और निशु ने ऋषभ पंत को अस्पताल पहुंचाने में मदद की थी।
बता दें, कि 30 दिसंबर 2022 को क्रिकेटर ऋषभ पंत अपनी मर्सिडीज कार से देर रात दिल्ली से रुड़की ढंढेरा स्थित अपने घर जा रहे थे। इसी बीच दिल्ली-देहरादून हाईवे के नारसन पुलिस पोस्ट के निकट कार हादसे का शिकार हो गई थी। इस दुर्घटना में ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे रजत व निशु ने ऋषभ पंत को अस्पताल पहुंचाने में मदद की थी।
इस भीषण दुर्घटना में उनकी जिंदगी बचाने वालों को क्रिकेटर ऋषभ पंत आज भी याद रखते हैं। इसलिए ऋषभ पंत द्वारा दोनों युवकों के लिए स्कूटर भिजवाए गए है। हादसे के बाद ऋषभ पंत को जिंदगी ने एक और मौका दिया और जब वह पेशेवर क्रिकेटर बनकर मैदान में लौटे, तो ऐसा लगा जैसे उन्होंने कभी क्रिकेट छोड़ा ही नहीं था।
दुर्घटना के बाद उन्हें भले ही मैदान तक पहुंचने में जीवन के एक साल से ज्यादा का वक्त लगा हो, लेकिन अपनी फिटनेस को लेकर ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने जो समर्पण और दृढ़ता दिखाई, उसने कई लोगों को प्रेरणा दी।
Thanks to 2 young lads who saved Rishabh pant’s life ❤️
– Rishabh pant in inspirational for millions 🔥
– it’s not easy to play cricket within 2 years after that horrifying accident #RishabhPant #pant #CricketTwitter pic.twitter.com/kjDaStG07e
— Harsh shekhawat (@Wordofharsh) November 23, 2024
गौरतलब है, कि हाल ही में आइपीएल के मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में ऋषभ पंत चुने गए है। इसके अलावा अब वो एक साल में कमाई करने वाले भारत के टॉप क्रिकेटर बन गए हैं। उनकी सैलरी रोहित शर्मा और विराट कोहली से भी ज्यादा हो चुकी है।