विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में केदारनाथ विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल ने कहा, कि “मैं केदारनाथ विधानसभा के सभी मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को तहे दिल से धन्यवाद करती हूं, कि उन्होंने विकास के मुद्दे पर भाजपा को जीत दिलाने में भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, कि केदारनाथ का विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में कार्य करना हमारी पहली प्राथमिकता है।
#WATCH | Dehradun: Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami participated in the swearing-in ceremony of the newly elected MLA from the Kedarnath assembly constituency, Asha Nautiyal at the Vidhan Sabha. pic.twitter.com/LNdC1xXguO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 30, 2024
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि जो अपेक्षा और आशा विश्वास केदारनाथ विधानसभा की जनता ने आशा नौटियाल में व्यक्त की है, उसे वो पूरा करने का काम करेंगी। उन्होंने कहा, कि हम पूरे संकल्प के साथ धरातल पर विकास के काम उतारेंगे। उन विकास के कामों को और तेज गति प्रदान करेंगे। पहले भी केदारनाथ धाम का नव निर्माण प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तेज गति से चल रहा है।
सीएम धामी ने कहा, कि 2014 के प्रलय के बाद जिस तेज गति से भव्य केदार और दिव्य केदार बना है, उसको पूरी दुनिया देख रही है और आज हम उस विकास को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित हैं। यह जीत सनातन की जीत है। यह जीत प्रधानमंत्री मोदी के विकास के कामों की जीत है। विपक्ष ने चुनाव में क्षेत्रवाद और जातिवाद फैलाने का काम किया, लेकिन जनता ने उन्हें खारिज कर दिया।
गौरतलब है, कि केदारनाथ विधानसभा के चुनावी इतिहास में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल पहली ऐसे उम्मीदवार बनीं है, जिन्हें सबसे अधिक मत प्राप्त हुए है। तीसरी बार विधायक चुनी गई आशा नौटियाल ने अब तक की दूसरी बड़ी जीत भी हासिल की है। बता दें, कि केदारनाथ विधानसभा में हुए पिछले छह चुनावों में पांच बार मतदाताओं ने महिला प्रत्याशी पर भरोसा जताया है।