मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को पहली जौनसारी फीचर फिल्म “मैरै गांव की बाट“ का प्रोमो और पोस्टर लांच किया। कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा, कि राज्य सरकार क्षेत्रीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आंचलिक फिल्मों के निर्माण और प्रचार प्रसार में पूरा सहयोग दे रही है।
मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि राज्य गठन के बाद अब पहली जौनसारी फीचर फिल्म बनकर तैयार हो गई है। इस फिल्म के जरिए जौनसार की समृद्ध संस्कृति, विरासत, रीति रिवाजों को देखने जानने का मौका मिलेगा।
Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami launches the promo and poster of the first Jaunsari feature film “Mairai Gaon Ki Baat”. On this occasion, he said that the state government is giving full support in the production and promotion of regional films to promote regional… pic.twitter.com/IqqwB3Z993
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 2, 2024
सीएम धामी ने दर्शकों से फिल्म देखने की अपील करते हुए कहा, कि, राज्य सरकार की तरफ से क्षेत्रीय बोली भाषाओं में बनी फिल्मों के निर्माण और प्रचार प्रसार में हर संभव मदद दी जा रही है। इसी क्रम में सरकार नई फिल्म नीति लेकर आई है। उन्होंने कहा, कि सरकार का मत है, कि हर क्षेत्र में उत्तराखंड के स्थानीय लोग आगे बढ़ सकें।
मुख्यमंत्री ने अभिनेता अभिनव चौहान को बधाई देते हुए कहा, कि उनकी गढ़वाली फिल्म असगार भी सुपरहिट रही थी। उन्होंने कहा, कि सरकार हनोल मंदिर का मास्टर प्लान बना रही है, इसके बाद से यह क्षेत्र तीर्थयात्रियों और पयर्टकों के लिए बड़ा डेस्टिनेशन बनकर उभर रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को हनोल मंदिर की प्रतिकृति प्रदान की थी।
इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, पद्मश्री प्रेमचंद शर्मा, सचिव एचसी सेमवाल, कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, अपर सचिव अतर सिंह, मुख्य अभिनेता अभिनव चौहान और अभिनेत्री प्रियंका, निर्माता आयुष गोयल समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। फिल्म की कहानी केएस चौहान ने लिखी है, जबकि फिल्म का निर्देशन अनुज जोशी ने किया है।