जीएसटी परिषद की बैठक की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इस बैठक के कुछ अहम फैसलों में से एक सिगरेट और तंबाकू पर GST बढ़ाया जा सकता है। जिससे सिगरेट और तंबाकू का सेवन करने वालों की जेब का खर्च बढ़ने वाला है। दरअसल, केंद्र सरकार टोबेको प्रोडक्ट्स और बेवरेज प्रोडक्ट्स पर गुड्स सर्विस टैक्स (GST) बढ़ाने की तैयारी कर रही है। हालांकि, इस प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय 21 दिसंबर को होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिया जाएगा।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, जीएसटी दर (GST rates) को तर्कसंगत बनाने के लिए गठित मंत्रियों के समूह ने बीते सोमवार को सिगरेट एवं तंबाकू जैसे हानिकारक उत्पादों के साथ ही कोल्ड ड्रिंक पर भी जीएसटी की दर को मौजूदा 28 फीसदी से बढ़ाकर 35 फीसदी किए जाने की सिफारिश की है।
गौरतलब है, कि यदि जीएसटी कॉउंसिल की बैठक में इन सिफारिशों को मंजूरी मिल जाती है, तो इन प्रोडक्ट्स की कीमतों में नए साल में तगड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। बता दें, कि वर्तमान में किताब, दूध आदि जैसे जरूरी सामानों पर सबसे कम पांच प्रतिशत जीएसटी लगता है, जबकि लग्जरी और गैर जरूरी समानों पर सबसे अधिक 28 फीसदी जीएसटी टैक्स देना पड़ता है, जिसमें कार, वाशिंग मशीन, सिगरेट, तंबाकू जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं।
इस खबर के मीडिया में आने के बाद सिगरेट और तम्बाकू उत्पादों का सेवन करने वाले ग्राहकों और इस प्रकार के प्रोडक्ट्स का निर्माण करने वाली कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। 21 दिसंबर को जीएसटी परिषद की बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी और इसमें राज्यों के वित्त मंत्री भी शामिल होंगे। जीएसटी दर में बदलाव पर अंतिम फैसला जीएसटी परिषद द्वारा ही लिया जायेगा।