अल्मोड़ा के नैनोली गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, कलयुगी बेटे ने नशा खरीदने के लिए पैसे नहीं देने पर गला घोंटकर मां का कत्ल कर डाला। इस दौरान उसने अपने पिता की भी लात-घूसों से पिटाई की। मां की हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को चंद घंटो के अंदर गिरफ्तार कर लिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वारदात दन्या थाने के नैनोली गांव में बीते शनिवार देर रात को घटित हुई है। गांव में गोपुली देवी (60) पत्नी लीलाधर अपने 32 वर्षीय बेटे गोकुल चंद्र भट्ट के साथ रहती थी। बताया जा रहा है, कि दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था। शनिवार रात नशे का आदी बेटे ने अपनी तलब को पूरी करने के लिए अपनी मां से पैसे मांगे और जब उसकी मांग पूरी नहीं हुई, तो उसने गला दबाकर मां की हत्या कर दी।
मां की हत्या करने के बाद कलयुगी बेटा मौके से फरार हो गया। कत्ल की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी मच गई। आरोपी के पिता की शिकायत पर पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल प्रसाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उत्तराखंड पुलिस ने एक्स (X) प्लेटफॉर्म पर इस घटना के संबंध में जानकारी दी है।
माँ के हत्यारोपी बेटे गोकुल भट्ट को अल्मोड़ा पुलिस ने चन्द घण्टों के अन्दर गिरफ्तार कर जेल भेजा।#UttarakhandPolice @almorapolice pic.twitter.com/Lv68Kvhzv9
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) December 8, 2024
पुलिस के अनुसार, पुलिस जब जांच के लिए मौके पर पहुंची तो जानकारी मिली, कि उसके बेटे ने ही हत्या को अंजाम दिया है। इसके बाद पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाते हुए रविवार को आरोपी गोकुल भट्ट को दन्यां अल्मोड़ा रोड पर स्थित जागनाथ होटल से लगभग 50 मीटर पहले गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है।