इनदिनों सोशल मीडिया पर व्यूज और लाइक्स पाने के लिए युवाओं में क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। सोशल मीडिया पर ‘फेमस’ होने के लिए युवक और युवतियां किसी भी हद तक जाने में संकोच नहीं कर रहे हैं। दरअसल स्थिति तब और विकट हो जाती है, जब किसी धार्मिक स्थल और सार्वजानिक स्थानों की मर्यादा भंग कर ये अश्लील वीडियो बना रहे हैं।
बता दें, कि एक लंबे समय से कई अश्लील और खतरनाक वीडियो यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे थे। सोशल मीडिया पर कई लोग इनकी वीडियोज को हरिद्वार पुलिस को टैग करते हुए इन पर एक्शन की मांग कर रहे थे। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कलियर थाना पुलिस ने इस मामले में रील बनाने वाले तीन लड़के और दो लड़कियों को हिरासत में लिया है।
पुलिस के अनुसार, ये वीडियो विवाहित जोड़े और उनके दोस्तों द्वारा बनाए जा रहे थे। रील्स में गंगनहर में धक्का देना, अर्धनग्न होकर कामुक हरकतें करना और पानी में खतरनाक स्टंट करना भी शामिल था। रील बनाने वाले ग्रुप को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा था, कि धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों में मौजूद बच्चों या अन्य श्रद्धालुओं पर उनकी हरकतों से क्या प्रभाव पड़ेगा।
अश्लील व जानलेवा कंटेंट बनाकर फॉलोवर बढ़ाने की चाहत ले डूबी, मुकदमा दर्ज, हुए गिरफ्तार
🔅अश्लीलता फैला कर कमाए 528K फॉलोवर हुए धड़ाम…अकाउंट डिलीट
🔅सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने की चाहत में हदें पार कर रहे युवा,
🔆 जनता ने पुलिस कार्रवाई को सराहा
#action #viralreelsシ pic.twitter.com/XTCVsq3fOy
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) December 16, 2024
गंगा नदी पर अश्लील कंटेंट और खतरनाक स्टंट के वीडियो वायरल होने के बाद रुड़की पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए 3 लड़के और 2 लड़कियों को पकड़ा है। बताया जा रहा है, कि इनके इंस्टाग्राम पर 5 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर 15 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स। अब इनके सोशल मीडिया अकाउंट भी डिलीट कराया जा रहा है।
इनके ज्यादातर वीडियो गंगा घाट पर और नहर किनारे बनाए गए बेहद अश्लील और खतरनाक जानलेवा स्टंट वाले हैं। पुलिस की कार्रवाई के बाद सभी आरोपियों ने अपनी गलती मानी और भविष्य में ऐसा न करने का वादा किया। स्थानीय जनता ने हरिद्वार पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।