मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार (17 दिसम्बर 2024) को मुख्यमंत्री आवास में गृह विभाग के अधीन 6 फॉरेंसिक लैब वाहनों का फ्लैग ऑफ किया। 65 लाख की लागत वाले प्रत्येक फॉरेंसिक लैब वाहन में ड्रग डिडक्शन किट, एक्सप्लोजिव किट, फिंगर प्रिंट किट, फुट प्रिंट किट, डीएनए किट, फ्रिज, जनरेटर, साइबर सुरक्षा से संबंधित अत्यधुनिक साफ्टवेयर, वीडियो कैमरा और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा, “प्रदेश में अपराध नियंत्रण और न्यायिक प्रणाली में तकनीकी सशक्तिकरण हमारी सरकार की प्राथमिकता है। इन वाहनों से न केवल जांच प्रक्रिया में गति आएगी अपितु प्रदेश की कानून व्यवस्था को भी बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।”
#WATCH | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami flags off forensic lab vehicles from the CM residence complex in Dehradun. pic.twitter.com/jItd7188nt
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 17, 2024
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रत्येक फॉरेंसिक वाहनों के माध्यम से किसी भी अपराधिक घटना की मौके पर ही प्राथमिक परीक्षण संभव हो जाएगा। प्रथम चरण में ये फॉरेंसिक लैब वाहन देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल , उधमसिंहनगर , नैनीताल, अल्मोड़ा और श्रीनगर भेजे जा रहें। इसके बाद सभी जनपदों के लिए यह व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। इन वाहनों के लिए राज्य को केंद्र सरकार से 3.92 करोड़ की धनराशि का अनुदान प्राप्त हुआ है।
फ्लैग ऑफ कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, विधायक दिलीप रावत, सचिव गृह शैलेश बगौली, एडीजी और निदेशक फॉरेंसिक साइंस लैब अमित कुमार सिन्हा, संयुक्त निदेशक डॉ. एसके शर्मा, उप निदेशक डॉ. मनोज अग्रवाल, डॉ पान सिंह, विशेषज्ञ डॉ दयाल शरण, वैज्ञानिक डॉ मोनिका और डॉ राकेश कुमार उपस्थित रहे।