आम आदमी पार्टी के लुधियाना पश्चिम से विधायक गुरप्रीत गोगी बस्सी की बीते शुक्रवार देर रात घर में ही संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई। गोली गोगी के सिर में लगी है, पर गोली कैसे चली और किसने चलाई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिवार का कहना है, कि पिस्तौल साफ करते समय यह हादसा हुआ। घटना के समय गोगी अपने कमरे में अकेले थे। परिवार ने बताया, कि यह एक हादसा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आप विधयक गुरप्रीत गोगी को तत्काल दयानंद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया, कि घटना रात करीब 11:30 बजे की है। फिलहाल मामले में जाँच जारी है और मौत के सही कारण का पता पोस्टमॉर्टम के बाद ज्ञात हो सकेगा।
बता दें, कि गुरप्रीत गोगी ने 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ते हुए लुधियाना पश्चिम सीट से जीत हासिल की थी। उन्होंने कांग्रेस नेता भरत भूषण आशु को हराया था। बताया जा रहा है, कि घटना से कुछ घंटे पहले गोगी ने फेसबुक पर पोस्ट किया था, कि उन्होंने पर्यावरणविद् संत बाबा बालबीर सिंह के साथ बैठक की थी और लोहड़ी के कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था।