अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। भगवान श्री रामलला के भव्य मंदिर में स्थापित मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाने के लिए भक्तों में उत्साह है और इस अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव आज 11 जनवरी से शुरू होकर 13 जनवरी तक चलेगा।
अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा होने वाला है। दरअसल, शुक्रवार 11 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसे कूर्म द्वादशी भी कहा जाता हैं। 2025 में यह संयोग 11 जनवरी को बन रहा है, ऐसे में तिथि पर जाने के बजाए हिंदू पंचाग के मार्ग दर्शन में राम मंदिर के पहली वर्षगांठ 11 जनवरी को मनाई जा रही है। पिछले साल 22 जनवरी को जो मुहूर्त था, वहीं मुहूर्त इस बार 11 जनवरी को पड़ रहा है।
प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे और राम मंदिर में रामलला की विशेष पूजा-अर्चना, अभिषेक और आरती की। इस उत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रामलीला और भजन-कीर्तन शामिल है। इन आयोजनों में भारत की प्राचीन संस्कृति के दर्शन के साथ-साथ भारतीय लोक गीतों और लोक नृत्यों को भी शामिल किया गया है।
धन्य अवध जो राम बखानी…
श्री अयोध्या धाम में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री रामलला सरकार के श्री विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतिष्ठा-द्वादशी कार्यक्रम में…
जय जय श्री राम! https://t.co/NcGMjvyZbI
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 11, 2025
आयोजन को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा अयोध्या में बड़े स्तर पर तैयारियाँ की गई हैं। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से शेयर एक्स पोस्ट के अनुसार, “प्रतिष्ठा द्वादशी के पावन और दिव्य पर्व पर आयोजित श्री राम राग सेवा के अंतर्गत आज लब्धप्रतिष्ठित श्रीमती ऊषा मंगेशकर, श्रीमती गौरी यादवाडकर तथा गायक श्री मयूरेश पई द्वारा प्रभु के समक्ष श्री राम भजन प्रस्तुत किए जाएँगे।”
प्रतिष्ठा द्वादशी के पावन पर्व पर आयोजित श्री राम राग सेवा के अंतर्गत आज लब्धप्रतिष्ठित श्रीमती ऊषा मंगेशकर, श्रीमती गौरी यादवाडकर तथा गायक श्री मयूरेश पई द्वारा प्रभु के समक्ष श्री राम भजन प्रस्तुत किए जाएँगे।
On this pious occasion of Pratishtha Dwadashi, famous singer Smt… pic.twitter.com/RGsyi3gvgA
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 11, 2025
उल्लेखनीय है, कि राम मंदिर में आयोजित उत्सव को लेकर मंदिर परिसर को 50 क्विंटल पुष्पों से सजाया गया है। इस शुभ अवसर पर भगवान राम को 56 भोग लगाया गया और इस भोग को श्रद्धालुओं में वितरित किए जाने की जानकारी सामने आई है। प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर भगवान श्रीराम को महाआरती के बाद सोने-चांदी की बुनाई वाले पीतांबर वस्त्र पहनाए गए। मंदिर में दीपोत्सव को लेकर भी तैयारी की गई है।