मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली के गोपेश्वर में नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। बुधवार (15 जनवरी 2025) को सीएम धामी अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हेलीकॉप्टर से रविग्राम खेल मैदान पहुंचे। हैलीपैड से वाहन के जरिए मुख्यमंत्री ज्योतिर्मठ स्थित टैक्सी स्टैंड सभा स्थल पर पहुंचे। सीएम धामी के ज्योतिर्मठ पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह दिखाई दिया।
ज्योतिर्मठ नगर पालिका अध्यक्ष पद की बीजेपी प्रत्याशी सुषमा डिमरी के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा, “निकाय क्षेत्रों में भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार बनने से क्षेत्र का तेजी से विकास होगा।”
ज्योतिर्मठ, चमोली में भाजपा प्रत्याशी सुषमा डिमरी जी के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित कर देवतुल्य जनता से समस्त भाजपा उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। जनसभा में जिस प्रकार जनता का समर्थन व विशेषकर मातृशक्ति का आशीर्वाद मिला, उसे देख कर भाजपा उम्मीदवारों की… pic.twitter.com/Z1GBuHPYFG
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 15, 2025
उन्होंने कहा, कि ज्योतिर्मठ भू-धंसाव आपदा पीड़ितों के स्थायी पुनर्वास, विस्थापन के साथ ही नगर के स्थिरीकरण के लिए केंद्र सरकार की ओर से 1,700 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। नगर के विकास और आपदा प्रभावित क्षेत्र पर किस तरह से ये धनराशि खर्च हो, उस पर डीपीआर बनते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। नगर के विकास और आपदा प्रभावित क्षेत्र पर किस तरह से ये धनराशि खर्च हो, उस पर डीपीआर बनते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
ज्योतिर्मठ के पुनर्विकास के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा, उन्होंने हमारे लिए 1,700 करोड़ रुपये की पुनर्निर्माण योजना को मंजूरी दी है। हमारी सरकार पलायन जैसी बड़ी समस्या के समाधान के लिए दृढ़ संकल्प के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा, “आज प्रधानमंत्री जी के सहयोग और मार्गदर्शन से हमारा राज्य नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। प्रदेश में शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजली, पानी, शिक्षा के क्षेत्र में कई कार्य हो रहे हैं।”
"आज प्रधानमंत्री जी के सहयोग और मार्गदर्शन से हमारा राज्य नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। प्रदेश में शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजली, पानी, शिक्षा के क्षेत्र में कई कार्य हो रहे हैं।:" मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। pic.twitter.com/Dbt3xCUvsA
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) January 15, 2025
सीएम धामी ने कहा, कि बिजली उत्पादन को लेकर रिसर्च चल रही थी। अब जल्द ही यहां काम शुरू होने वाला है। इससे कई लोगों को रोजगार मिलने का अवसर मिलेगा। यह क्षेत्र प्रगति करेगा, विकसित होगा और आगे बढ़ेगा। यहां बहुमंजिला पार्किंग क्षेत्र बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, कि राज्य सरकार जोशीमठ के शीतकालीन यात्रा स्थलों के विकास, पर्यटक स्थल औली के विकास के लिए संकल्पबद्ध है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि राज्य सरकार जोशीमठ के शीतकालीन यात्रा स्थलों के विकास, पर्यटक स्थल औली के विकास के लिए संकल्पबद्ध है। यदि ज्योतिर्मठ नगर की जनता इस निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को जिताते हैं, तो ट्रिपल इंजन की सरकार नगर के विकास को तेजी से करने का काम करेगी।
वहीं, ज्योतिर्मठ नगर पालिका अध्यक्ष की बीजेपी प्रत्याशी सुषमा डिमरी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में उल्लेखित वादों को पूरा करने का संकल्प दोहराते हुए कहा, कि ज्योतिर्मठ नगर की जनता उन्हें नगर पालिका अध्यक्ष पद पर विजय बनाती है, तो निश्चित रूप से वो राज्य सरकार के साथ सहयोग स्थापित कर नगर के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।