आयरलैंड के खिलाफ बुधवार (15 जनवरी 2025) को तीसरे वनडे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, महिला क्रिकेट टीम ने 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 435 रन बनाए, जो भारतीय वनडे इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि में कप्तान स्मृति मंधाना और युवा खिलाड़ी प्रतीका रावल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस जीत के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में 304 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। भारत ने इस सीरीज में 3-0 से आयरलैंड का सूपड़ा साफ कर दिया। बता दें, कि टीम इंडिया ने पहला वनडे छह विकेट और दूसरा वनडे 116 रन से जीता था।
Smiles all around! ☺️
Scenes right after #TeamIndia sealed a 3-0 series win over Ireland 👌 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/xOe6thhPiL#INDvIRE | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/WDUkJSj3x4
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 15, 2025
बीते बुधवार को खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रतिका रावल (154) और स्मृति मंधाना (135) की शानदार पारियों के दम पर 50 ओवर में पांच विकेट पर 435 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी आयरलैंड की टीम महज 31.4 ओवर में 131 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गई।
तीसरे वनडे मुकाबले में स्मृति मंधाना ने सिर्फ 70 गेंदों में शतक लगाकर सबसे तेज शतक बनाने का नया रिकॉर्ड बनाया, जबकि प्रतिका रावल ने अपने करियर का पहला शतक जड़ते हुए 154 रनों की शानदार पारी खेली। दोनों शतकवीरों ने मिलकर 233 रनों की साझेदारी की, जो भारतीय महिला टीम के लिए ऐतिहासिक बन गई। मंधाना ने हरमनप्रीत कौर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 87 गेंदों पर शतक लगाया था।
गौरतलब है, कि इस बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत भारतीय महिला टीम ने पुरुष टीम के सबसे बड़े वनडे स्कोर 418/5 (2011, वेस्टइंडीज के खिलाफ) को भी पीछे छोड़ दिया। यह टीम का तीन दिनों में दूसरा बड़ा स्कोर है, इससे पहले उन्होंने 370/5 बनाए थे।
ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 300 या उससे अधिक ज्यादा रनों के भारी अंतर से वनडे क्रिकेट में जीत दर्ज की। इससे पहले टीम इंडिया के नाम 249 रन के अंतर से जीत का रिकॉर्ड दर्ज था, जो टीम ने 2017 में आयरलैंड के खिलाफ ही दर्ज किया था।