किसी भी रिश्ते में विश्वास ही आधारशिला है, जिसके बिना कोई भी रिश्ता नहीं चल सकता। देहरादून में एक युवती को अपने प्रेमी पर अंधा भरोसा करना बेहद भारी पड़ गया। देहरादून जिले में एक यू-ट्यूबर ने पैसे कमाने के लालच में अपनी प्रेमिका के अश्लील वीडियो बनाकर विदेशों में चलने वाली पोर्न साइट्स चलाने वालों को बेच दिए। बताया जा रहा है, अपनी गर्ल फ्रेंड की अश्लील विडियो बेचकर आरोपी युवक लाखों रूपये कमा रहा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब युवती के अश्लील वीडियो स्थानीय क्षेत्र में फैलने लगी, तब जाकर पीड़िता को इस बात की जानकारी हुई। इसके बाद पीड़ित युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाली विकासनगर देहरादून में युवती ने अपने प्रेमी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए अपनी शिकायत में बताया, कि वो अमित चौहान नाम के एक युवक के साथ रिलेशनशिप में थी।
पीड़िता के अनुसार, उसके बॉय फ्रेंड अमित ने उसे शादी का झांसा देकर धोखे से उसके अश्लील वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड किए। आरोपी अमित ने युवती के विडियो विदेशों में चलने वाली पोर्न वेबसाइट्स पर अपलोड कर दिए और इन वीडियो के जरिये अपने पैसा कमाने लगा। पीड़ित युवती ने बताया, कि वो एक प्राइवेट पीड़िता कंपनी में उच्च पद में कार्यरत है।
युवती ने बताया, कि उन्होंने कभी भी किसी पोर्नोग्राफी के लिए वीडियो शूट नहीं करवाए और न ही मैंने इसके लिए कोई अनुबंध साइन किया। इसके अलावा न ही कोई डिजिटल आईडी बनाई थी। जब मुझे मेरे दोस्तों ने बताया, कि मेरे वीडियो इन साइट्स पर अपलोड किए गए हैं, तो मुझे बेहद गहरा धक्का लगा। उन्हें जब वीडियो के बारे में पता लगा, उससे पहले ही उसका आरोपी से ब्रेकअप हो चुका था।
युवती ने बताया, कि आरोपी अमित चौहान एक यूट्यूबर है, जो स्थानीय कल्चर पर वीडियो बनाता है। युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस छानबीन में ज्ञात हुआ, कि आरोपी ने अन्य कई लड़कियों के साथ भी ये घिनौना काम किया है।
आरोपी ने अन्य युवतियों के अश्लील विडियो भी वेब साइट्स पर बेचे हैं। पुलिस इस मामले में साइबर विशेषज्ञों की सहायता से जांच कर रही है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल भी कराया है। इसके साथ ही मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराये गए हैं। आरोपी फरार बताया जा रहा है और पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही है। वहीं विदेशों से संचालित इन वेबसाइट्स पर वीडियो हटाने और उन पर कार्रवाई करना पुलिस के लिए भी एक चुनौती बन गया है।