नशे के सौदागरों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में बीते गुरुवार की रात हरिद्वार पुलिस की टीम और नशा तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने आरोपित को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी की कार से 900 से ज्यादा नशे के कैप्सूल बरामद हुए।
हरिद्वार पुलिस की एक्स पोस्ट के अनुसार, पथरी थाना क्षेत्र पुलिस और नशा तस्कर के बीच गुरुवार रात को मुठभेड़ हो गई। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल और अस्पताल पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी ली। आरोपी नशे की दवाइयों की डिलीवरी देने आया था।
अभी थोड़ी देर पहले…
हरिद्वार पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़
एक बदमाश के पैर में लगी गोली उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती
थाना पथरी क्षेत्र सुभाषगढ़ बुढ्ढाहेड़ी के पास पुलिस चेकिंग देख बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग।
आलाधिकारी मौक़े के लिए रवाना।@uttarakhandcops pic.twitter.com/luzvBGu8qw
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) January 16, 2025
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मीडियाकर्मियों को बताया, कि पथरी थाना क्षेत्र के सुभाषगढ बूढ़ाहेड़ी गांव के पास थानाध्यक्ष रविद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान एक सफेद रंग की कार को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। इस बीच कार सवार बदमाश ने तमंचे से पुलिस पर फायरिंग झोंक दिया, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए।
इसके बाद बदमाश गाड़ी से उतरकर जंगल की तरफ भागने लगा। जब पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया, तो आरोपी ने फिर से फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह नीचे गिर पड़ा। पुलिस ने मुड़भेड़ में घायल बदमाश को अस्पताल भिजवाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। थानाध्यक्ष रविंदर कुमार ने बताया, कि बदमाश की पहचान बिट्टू निवासी जटोला दामोदरपुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। आरोपी की कार से 900 से ज्यादा नशे के कैप्सूल बरामद हुए हैं। साथ ही एक तमंचा, खोखा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी नशे की दवाइयों की डिलीवरी देने क्षेत्र में आया था। आरोपी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है। आरोपी के सहयोगियों की तलाश की जा रही है।