मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार (17 जनवरी 2025) को नई टिहरी नगर पालिका से भाजपा प्रत्याशी मस्ता सिंह नेगी के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। सीएम धामी ने टिहरी नगर पालिका क्षेत्र से पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी और अन्य सभासद प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा कर जनता से टिहरी के चहुंमुखी विकास के लिए प्रचंड बहुमत के साथ ट्रिपल इंजन सरकार बनाने की अपील की।
#WATCH | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami participates in a public meeting organized in favour of the BJP candidate of Tehri in the municipal elections in Bouradi, Tehri Garhwal. pic.twitter.com/qMIR02yrGM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 17, 2025
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा, कि आपने नई टिहरी में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाई तो चार गुना विकास कार्य कर नई टिहरी को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा, “निश्चित रूप से निकाय चुनाव में भाजपा की जीत टिहरी क्षेत्र के विकास की गारंटी बनेगी। भाजपा की जीत क्षेत्र के तीन गुना तेजी से विकास और विश्व पर्यटन मानचित्र में टिहरी की अलग जगह सुनिश्चित करने में सहायक सिद्ध होगी।”
निश्चित रूप से निकाय चुनाव में भाजपा की जीत टिहरी क्षेत्र के विकास की गारंटी बनेगी। भाजपा की जीत क्षेत्र के तीन गुना तेजी से विकास और विश्व पर्यटन मानचित्र में टिहरी की अलग जगह सुनिश्चित करने में सहायक सिद्ध होगी। pic.twitter.com/2MquP9PLlh
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 17, 2025
सीएम धामी ने कहा, कि भाजपा के नेतृत्व वाली ट्रिपल इंजन सरकार के साथ टिहरी में आधारभूत ढाँचा, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने तथा रोजगार के अवसरों में वृद्धि का लक्ष्य साकार होगा। उन्होंने कहा, कि टिहरी से मेरा व्यक्तिगत लगाव रहा है और हम चाहते हैं कि यहां का तेजी से विकास हो, जिसमें आप सभी की सहभागिता जरूरी है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और सहयोग से हमारा राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। हजारों करोड़ रुपये की लागत से बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम क्षेत्र का विकास किया जा रहा है।”
"आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन और सहयोग से हमारा राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। हजारों करोड़ रुपये की लागत से बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम क्षेत्र का विकास किया जा रहा है।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी pic.twitter.com/apOSFYEPuP
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) January 17, 2025
सीएम धामी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, कि कांग्रेस कश्मीर में उन लोगों का समर्थन करती है जो अलगाववादी और आंतकवादियों को प्रोत्साहित करते हैं। कांग्रेस के नेता इस जुगत में लगे हैं कि किसी तरह हमारा निकाय चुनाव में खाता खुल जाए और हम फिर से भ्रष्टाचार का खेल शुरू करें।
उन्होंने कहा, कि जिन लोगों की सरकार ही नहीं है वो क्षेत्र का विकास नहीं कर सकते। क्षेत्रीय लोगों को ऐसे लोगों को चुनना चाहिए, जो टिहरी का विकास कर सके और पर्यटन मानचित्र पर टिहरी को अलग स्थान दिला सके।