बागेश्वर के उत्तरायणी मेले में एक दुकान पर रोटियों में थूकने के मामले में पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। सीएम धामी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए इस घिनौनी घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए माहौल बिगाड़ने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए मंच से कहा, कि थूक जिहाद करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
उत्तराखंड निकाय चुनाव के चुनाव प्रचार के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार (18 जनवरी 2025) को जनपद पिथौरागढ़ में थे। इस दौरान उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में सीएम धामी ने अपने कार्यकाल की विकास योजनाओं और कार्यों की प्रगति की जानकारी देने के दौरान बागेश्वर के वायरल वीडियो का उल्लेख भी किया।
सीएम धामी ने कहा, “मैंने बागेश्वर का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखा, आपने भी देखा होगा। थूक जिहाद जैसी घृणित मानसिकता के खिलाफ भी हमने कठोर कार्रवाई की है, कि देवभूमि के अंदर आने वाले हर व्यक्ति को यहां की स्वच्छता का अहसास होना चाहिए, यहां की शुद्धता का अहसास होना चाहिए। ये देवभूमि है, ये पवित्र भूमि है। हम यहां पर किसी भी प्रकार के घृणित कार्यों को कतई सहन नहीं कर सकते। उनके खिलाफ हम कठोई कार्रवाई कर रहे हैं और भविष्य में भी कठोर कार्रवाई करेंगे।”
“थूक जिहाद पर कठोर कार्रवाई तय है !”
देवभूमि की पवित्रता बनाए रखने के लिए जिहाद जैसे घृणित कार्य का यहां कोई स्थान नहीं है। pic.twitter.com/nKfq2f55Dw
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 18, 2025
बता दें, कि बीते शुक्रवार बागेश्वर के सरयू नदी के तट पर आयोजित उत्तरायणी मेले में यूपी रामपुर से आए मुस्लिम समुदाय के दो युवकों का थूक लगाकर रोटियां बनाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान आमिर (30) और फिरासत (25) निवासी निवासी टांडा बदली जिला रामपुर यूपी के रूप में की है। पर्यटक स्थल मसूरी में चाय के बाद बागेश्वर में तंदूरी रोटी का प्रदेश में खाद्य सामग्री में थूकने का मामला सामने आया है।
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए बागेश्वर पुलिस ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में आमिर उम्र 30 वर्ष निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश और फिरासत उम्र 25 वर्ष निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों के खिलाफ 196(1)/274/299 बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने स्थानीय निवासियों से शांति बनाये रखने की अपील की है।