भारत के स्टार एथलीट और जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा अब विवाह के सात जन्मों के बंधन में बंध गए हैं। हरियाणा के रहने वाले ओलिंपियन नीरज चोपड़ा ने सोनीपत के लड़सौली गांव की रहने वाली टेनिस प्लेयर हिमानी मोर के साथ सात फेरे लिए है। नीरज ने बीते रविवार रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर कर इस खुशखबरी की जानकारी दी।
भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा- ‘जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ। हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं, जो हमें इस पल में एक साथ लाया।’
जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। 🙏
Grateful for every blessing that brought us to this moment together. Bound by love, happily ever after.
नीरज ♥️ हिमानी pic.twitter.com/OU9RM5w2o8
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) January 19, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है, कि भारतीय खेलों के इतिहास के सबसे बड़े एथलीट नीरज की शादी के कार्यक्रम को उनके परिजनों ने बेहद ही गोपनीय रखा था। हिमाचल प्रदेश को डेस्टीनेशन वेडिंग के लिए चुना गया। इस विवाह समारोह में दोनों परिवार के नजदीकी लोगों को मिलाकर 40-50 परिजनों ही शामिल हुए। दरअसल, दोनों परिवार इस आयोजन को बहुत ही गुप्त रखना चाहते थे।
बताया जा रहा है, कि नीरज की जीवनसंगिनी हिमानी वर्तमान में अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं। वह न्यू हैम्पशर में फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में ‘स्पोर्ट्स मैनेजमेंट’ की पढ़ाई कर रही हैं। वह दिल्ली के मिरांडा हाउस की पूर्व छात्रा हैं जहां उन्होंने राजनीति विज्ञान और शारीरिक शिक्षा में स्नातक की डिग्री पूरी की।
गौरतलब है, कि टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज ने पेरिस ओलंपिक में रजत पदक अपने नाम किया। इसके साथ ही वह लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारत के पहले ट्रैक एवं फील्ड एथलीट हैं। नीरज ने पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर दूर भाला फेंक रजत पदक जीता था।