मौसम विभाग ने प्रदेश के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना व्यक्त की है। जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं मंगलवार को देहरादून सहित अन्य मैदानी इलाकों में सुबह के समय हल्की धुंध छाई रही, जबकि पूरे दिन धूप और बादलों की आंख-मिचौली चलती रही।
मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। इससे ठंड का प्रकोप बढ़ने की आशंका है। खासतौर पर चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ ठंडी हवाएं चलने की संभावना है।
Forecast / Warning for Uttarakhand issued on 20.01.2025 pic.twitter.com/gZrITFFXFa
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) January 20, 2025
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की गई है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। 22 और 23 जनवरी को राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा-बर्फबारी का अनुमान है।
वहीं राज्य में इनदिनों मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। पर्वतीय जिलों से लेकर मैदानी इलाको में सुबह और शाम के वक्त हाड़ कंपाने वाली कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हालांकि दिन के समय हल्की धूप से मामूली राहत भी मिल रही है। वहीं, राजधानी देहरादून में सुबह की शुरुआत बादलों के साथ हुई, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही हल्की धूप खिल गई।