![](https://www.rastradhwani.com/wp-content/uploads/2025/02/Uttarakhand-Assembly-Dehradun.jpg)
उत्तराखंड विधानसभा देहरादून
उत्तराखंड सरकार ने बजट सत्र की तारीखों का ऐलान कर दिया है। प्रदेश में 18 से 24 फरवरी की अवधि के बीच बजट सत्र आयोजित होगा। हालांकि इस फैसले पर कैबिनेट की फाइनल मुहर लगनी बाकी है। वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने जानकारी दी है, कि राज्य के विभिन्न वर्गों जैसे व्यापारी, किसान, लघु उद्योग, शिक्षा आदि क्षेत्र से जुड़े लोगों से महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किए गए है।
वित्त मंत्री ने मीडिया को बताया, कि महत्वपूर्ण सुझावों को उत्तराखंड के बजट में शामिल किया गया है। जनहित की भावनाओं को ध्यान में रखकर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्यों की सूची में शामिल करने की दिशा में बजट लाया जाएगा। उन्होंने कहा, कि प्रदेश भर से लगभग 200 से अधिक हित धारकों से सुझाव लिए गए हैं। साथ ही राज्य के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के विकास की परिकल्पना को यह बजट साकार करेगा।
उल्लेखनीय है, कि बजट सत्र गैरसेंण अथवा देहरादून में आयोजित कराने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने इस बार सत्र देहरादून में कराने की सरकार से मांग की थी। इस बीच वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने स्पष्ट कर दिया है, कि बजट सत्र देहरादून में होगा। इसको लेकर प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है।
बता दें, कि उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा है। ऐसे में बजट सत्र इसके बाद ही होना तय था। फिलहाल बजट सत्र की तारीखें 18 से 24 फरवरी के बीच तय की गई है। हालांकि इस पर अभी कैबिनेट को अंतिम निर्णय लेना है। उत्तराखंड की दोनों विधानसभा में ई-नेवा के तहत कार्य किया जा रहा है। ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण में अभी डिजिटाइजेशन का कार्य चल रहा है। ऐसे में सरकार ने देहरादून में बजट सत्र कराने का निर्णय लिया है।