
CM धामी ने महाकुंभ प्रयागराज-2025 अभिनंदन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास सभागार में आयोजित महाकुंभ प्रयागराज-2025 अभिनंदन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने प्रयागराज महाकुंभ मेला ड्यूटी से लौटे एसडीआरएफ के जवानों से मुलकात की। उन्होंने एसडीआरएफ की टीम को पुरस्कार स्वरूप 5 लाख रुपये का चेक भी सौंपा। मुख्यमंत्री ने कहा, कि प्रयागराज महाकुंभ के अनुभव हरिद्वार कुंभ में काम आयेंगे।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार (4 मार्च 2025) को शासकीय आवास पर एसडीआरएफ के 112 कार्मिकों के गृह राज्य वापस लौटने पर आयोजित महाकुंभ प्रयागराज 2025 अभिनंदन कार्यक्रम में सम्मानित किया। मुख्यमंत्री धामी ने महाकुंभ प्रयागराज में बेहतर सेवाएं देने पर एसडीआरएफ की टीम को बधाई दी।
#WATCH | Dehradun: Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami participates in the Mahakumbh Prayagraj-2025 Abhinandan program organized in the CM residence auditorium. pic.twitter.com/OGJmJSrgbr
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 4, 2025
सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (एक्स) पर लिखा, “प्रदेश के एसडीआरएफ जवानों ने महाकुंभ के दौरान अपने समर्पण और साहस से सभी का दिल जीता है। इस महा आयोजन में उनकी भूमिका न केवल सराहनीय रही, बल्कि इससे उन्होंने महत्वपूर्ण अनुभव भी अर्जित किए। यह अनुभव वर्ष 2027 में होने वाले हरिद्वार कुंभ में प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाने में सहायक सिद्ध होगा।”
प्रदेश के एसडीआरएफ जवानों ने महाकुंभ के दौरान अपने समर्पण और साहस से सभी का दिल जीता है। इस महा आयोजन में उनकी भूमिका न केवल सराहनीय रही, बल्कि इससे उन्होंने महत्वपूर्ण अनुभव भी अर्जित किए। यह अनुभव वर्ष 2027 में होने वाले हरिद्वार कुंभ में प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाने में… pic.twitter.com/PzJlLOCGOh
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 4, 2025
सीएम धामी ने कहा, कि सनातन धर्म के महासंगम की चुनौती को संभालना बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य था। बेहतर व्यवस्थाओं और प्रबंधन से उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड सरकार का सर भी ऊंचा हुआ है। यही अनुभव 2027 के कुंभ में मददगार साबित होंगे। हमारा प्रयास है, कि वाहनों के लिए सुनियोजित पार्किंग व्यवस्था हो जिसके लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि उत्तराखंड विभिन्न भौगोलिक परिस्थितियों और आपदा की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है। इन चुनौतियों से पार पाने के लिए एसडीआरएफ द्वारा सराहनीय कार्य किए गए हैं। श्रेष्ठ आपदा प्रबंधन में एसडीआरएफ की अहम भूमिका रही है। आपदा प्रबंधन के लिए क्विक रिस्पॉन्स और अत्याधुनिक उपकरणों से राज्य में आपदा के प्रभाव को कम करने में काफी मदद मिली है।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति विनय रोहिला, सचिव गृह शैलेश बगोली, डीजीपी दीपम सेठ, एडीजी अमित सिन्हा, वी. मुरुगेशन, एपी अंशुमन, सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन, आईजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल, कमांडेंट एसडीआरएफ अर्पण यदुवंशी, एसडीआरएफ के अधिकारी और जवान उपस्थित रहे।