
अभिनेत्री रान्या राव बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार,(फोटो साभार: NDTV)
दक्षिण भारतीय फिल्म जगत की अभिनेत्री रान्या राव को सोने की तस्करी के आरोप में बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। बीते मंगलवार को स्पेशल कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बताया जा रहा है, कि अब राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों ने उनके घर पर रेड मारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों ने लावेल रोड स्थित रान्या राव के घर पर तलाशी ली, जहां वह अपने पति के साथ रहती है। तलाशी के दौरान 2.06 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के गहने और 2.67 करोड़ रुपये कैश जब्त किए गए। बता दें, कि अभिनेत्री को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
दक्षिण भारतीय अभिनेत्री रान्या राव की गिरफ्तारी की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में भी खलबली मच गई है। सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार रान्या राव के पिता एक IPS अधिकारी है। अभिनेत्री पुलिस महानिदेशक (पुलिस आवास निगम) रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने सोमवार रात केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया है।
BIG NEWS 🚨 Karnataka DGP's daughter Ranya Rao arrested at Bengaluru airport for smuggling 14.8 kg of gold from Dubai 😱
She had been under surveillance due to her repeated international trips.
She had travelled to Dubai four times within 15 days.
She is now saying she was… pic.twitter.com/CZnUzJuZ9Y
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) March 5, 2025
रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेत्री पर 14.8 किलोग्राम सोने की तस्करी के आरोप लगे थे। मंगलवार की शाम उन्हें जज के सामने पेश किया गया, जिसके बाद अभिनेत्री को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। यह आदेश वित्तीय अपराधों के लिए एक स्पेशल कोर्ट के जज ने जारी किया। न्यायिक हिरासत में लिए जाने से पहले अभिनेत्री का बॉरिंग अस्पताल में मेडिकल परीक्षण हुआ। अधिकारियों के अनुसार, रान्या ने दावा किया, कि वह बिजनेस के लिए दुबई जा रही थी।
गौरतलब है, कि डीआरआई की निगरानी के दौरान सामने आया, कि रान्या पिछले 15 दिनों के अंदर चार बार दुबई की यात्रा कर चुकी है, जिसके बाद एजेंसी ने उनकी गतिविधियों पर नजर रखना शुरू कर दिया। खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई अधिकारी 3 मार्च को रान्या के आने से दो घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंच गए। वह दुबई से एमिरेट्स की फ्लाइट से आई थी और सोमवार शाम करीब 7 बजे उन्हें बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया।
मामले की जांच कर रहे अधिकारियों के अनुसार, राव दुबई से एमिरेट्स की फ्लाइट से आई थी और अपनी लगातार अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के कारण अंडर सर्विलांस थी। जब रान्या राव पर पुलिस को शक हुआ तो उनकी जांच की गई और जांच के दौरान उनके पास से बड़ी मात्रा में सोना मिला। पुलिस के अनुसार, राव सोने की तस्करी कर रही थी।
डीआरआई के अधिकारियों के अनुसार, एयरपोर्ट पर पहुंचने पर रान्या राव खुद को डीपीजी की बेटी बताती थी और खुद को घर ड्रॉप करने के लिए स्थानीय पुलिस कर्मियों को बुलाती थी। डीआरआई अब इस बात की जांच कर रही है, कि क्या इन पुलिस कर्मियों की स्मग्लिंग नेटवर्क में कोई संलिप्तता थी या अनजाने में उनका इस्तेमाल किया जा रहा था।
बता दें, कि अभिनेत्री रान्या राव कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप के साथ फिल्म ‘मानिक्या’ (2014) में काम कर चुकी हैं। इसके साथ ही वह कई अन्य दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी नजर आ चुकी है। अभिनेत्री ने विक्रम प्रभु के साथ 2016 की फिल्म ‘वाघा’ से तमिल सिनेमा में कदम रखा। साल 2017 में अभिनेत्री ने अभिनेता गणेश के साथ एक पत्रकार की भूमिका निभाते हुए ‘पटकी’ के साथ कन्नड़ सिनेमा में वापसी की।