
रणवीर अलाहबादिया
यूट्यूबर पॉडकास्टर रणवीर अलाहबादिया इनदिनों लगातार चर्चाओं में बने हुए है। समय रैना के यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लैटेंट में की गई टिप्पणी को लेकर रणवीर और अपूर्वा मुखीजा पुलिस शिकायतों और सोशल मीडिया में हो रही ट्रोलिंग का सामना कर रहे है। अब खबर है, कि दोनों ने महिला आयोग के सामने पेश होकर अपने किए पर क्षमा मांगते हुए लिखित माफीनामा दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूट्यूबर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मखीजा ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर की गई अपनी आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग से लिखित माफी माँगी है। बता दें, कि बीते गुरुवार 6 मार्च को अल्लाहबादिया, अपूर्वा और शो के निर्माता सौरभ बोथरा और तुषार पुजारी आयोग के समक्ष पेश हुए। जहां इन लोगों से कई घंटों तक पूछताछ की गई।
शुक्रवार को महिला आयोग द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया राहतकर ने मीडियाकर्मियों को बताया, कि चार लोग आयोग के समक्ष पेश हुए, जिसमें तुषार पुजारी, सौरभ बोथरा, अपूर्व मुखीजा और रणवीर अल्लाहबादिया शामिल रहे।’ आयोग ने स्पष्ट किया है, कि गलत भाषा के इस्तेमाल को बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जाएगा।
#WATCH | NCW Chairperson Vijaya Rahatkar condemns obscene language on India’s Got Latent, calling it “absolutely indecent.” Ranveer Allahbadia & others appeared before the Commission, expressed regret, and pledged to be more mindful of their words in future. #NCW #MediaEthics… pic.twitter.com/WIy0JBcoW5
— DD News (@DDNewslive) March 7, 2025
उन्होंने बताया, “इन सभी लोगों ने अपनी टिप्पणियों पर खेद व्यक्त किया है और इसके साथ ही उन्होंने लिखित माफी भी पेश की है। उन्होंने एनसीडब्ल्यू के पैनल से कहा, ‘यह पहली और आखिरी बार है जब ऐसी गलती हुई है। अब से मैं सावधानी से सोचूँगा और महिलाओं के प्रति सम्मान के साथ बोलूँगा।’
बता दें, कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने पिछले महीने स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो में इन लोगों द्वारा ‘माता-पिता और सेक्स’ समेत अन्य संवेदनशील विषयों पर की गई अश्लील टिप्पणियों का कड़ा संज्ञान लिया था। वहीं इस मामले पर इन लोगों को कोर्ट ने भी फटकार लगाई थी।
रणवीर इलाहाबादिया के पैरेंट्स पर पूछे गए घिनौने सवाल को लेकर मचा हंगामा, शिकायत दर्ज
सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को लगाई फटकार, कुछ निर्देशों के साथ गिरफ्तारी से दी अंतरिम राहत